Move to Jagran APP

मनोज सि‍न्‍हा बोले, 2020 में 5जी तकनीक आने से खुलेंगे नई तकनीकों के दरवाजे

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीते तीन सालों में दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पांच गुना बढ़कर 6.2 अरब डालर पर पहुंच गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 09:22 PM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 09:34 PM (IST)
मनोज सि‍न्‍हा बोले,  2020 में 5जी तकनीक आने से खुलेंगे नई तकनीकों के दरवाजे
मनोज सि‍न्‍हा बोले, 2020 में 5जी तकनीक आने से खुलेंगे नई तकनीकों के दरवाजे

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को कैबिनेट में नई टेलीकाम नीति की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीते तीन सालों में दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पांच गुना बढ़कर 6.2 अरब डालर पर पहुंच गया। नई दूरसंचार नीति के जरिए सरकार इसे 2022 तक बढ़ाकर 100 अरब डालर पर पहुंचाना चाहती है।

loksabha election banner

तकनीकी लाने में एफडीआइ की अहम भूमिका 
'दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश' पर आयोजित सेमिनार में संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकी लाने में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की अहम भूमिका है। पिछले तीन वर्षो में दूरसंचार क्षेत्र में एफडीआइ पांच गुना बढ़ा है। 2015-16 में यह 1.3 अरब डालर था जो 2017-18 में बढ़कर 6.2 अरब डालर पर पहुंच गया।

Related image

संचार मंत्री ने कहा कि सरकार 2020 तक देश में विश्वस्तरीय 5जी तकनालाजी लाने को उत्सुक है। इससे मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी उभरती तकनीकों के आने के रास्ते खुलेंगे।

भारत में निवेश का स्वर्णिम अवसर 
नई दूरसंचार नीति-2018 का मसौदा भविष्य की समस्त प्रौद्योगिकियों और उनकी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अगले दो दशकों में हमारा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। ऐसे में दुनिया भर के निवेशकों के लिए यह भारत में निवेश का स्वर्णिम अवसर है।

Image result for manoj sinha

खत्‍म हुआ बुरा दौर 
सिन्हा ने माना कि विलय, अधिग्रहण और कारोबार बंदी की कुछ घटनाओं के कारण दूरसंचार क्षेत्र में पिछले दो तीन वर्ष काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। परंतु सबसे बुरा दौर अब समाप्त हो चुका है। अब हम दूरसंचार से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं।

देश जल्‍द हासिल करेगा तेज विकास दर 
इस अवसर पर संचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा पूर्व में यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का चेहरा था। जैसे-जैसे यह मौजूदा वित्तीय दबाव से मुक्त होकर सुस्थिरता की स्थिति प्राप्त करेगा, यह पुन: अपनी खोई आभा प्राप्त कर लेगा। यदि हमने मिलकर कार्य किया तो 100 अरब डालर का एफडीआइ प्राप्त करने और जीडीपी में क्षेत्र के योगदान को 6.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत करने में कामयाब होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.