Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur: समर्थकों के दबाव में बीरेन सिंह ने बदला सीएम पद छोड़ने का मन, फाड़ दी इस्तीफे वाली चिट्ठी!

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 04:31 PM (IST)

    Manipur CM Biren Singh बीरेन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। सीएम बीरेन ने खुद इन अटकलों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है। सीएम ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Manipur CM Biren Singh बीरेन सिंह नहीं देंगे इस्तीफा।

    इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में जारी हिंसा की घटनाओं को देखते हुए सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। सीएम बीरेन ने खुद इन अटकलों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है। सीएम ने कहा कि मैं इस कठिन समय में इस्तीफा नहीं दूंगा और लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों प्रदर्शनकारियों ने सीएम का काफिला रोका

    इस्तीफे की अफवाह सामने आते ही इंफाल में हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। हजारों प्रदर्शनकारियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन एन सिंह के काफिले को राजभवन की ओर बढ़ने से रोक दिया। हालांकि, जब महिला नेता उनके आवास से बाहर आईं और भीड़ को बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, तो भीड़ धीरे-धीरे उनके आवास से तितर-बितर हो गई।

    अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि सीएम ने एक त्याग पत्र टाइप किया था, लेकिन समर्थकों के दबाव में उन्होंने इसे फाड़ दिया। इससे पहले दोपहर में काली शर्ट पहने सैकड़ों युवा और महिलाएं सीएम आवास के सामने बैठ गईं और मांग की कि बीरेन सिंह को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।

    सोशल मीडिया पर सीएम बीरेन के इस्तीफे की चिट्ठी वायरल हो रही है। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    सूत्रों ने कहा कि इंफाल में सुबह से ही अफवाहें तेज थीं कि मुख्यमंत्री गुरुवार को राज्य में फिर से हुई हिंसा के बाद पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, समर्थकों के आगे उन्हें झुकना पड़ा।

    एक दिन पहले फिर भड़की थी हिंसा

    बता दें कि एक दिन पहले ही मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों और संदिग्ध दंगाइयों के बीच गोलीबारी में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर तीन हो गई। हथियारबंद दंगाइयों ने गुरुवार को हरओथेल गांव में बिना उकसावे के गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में सेना ने भी बचाव कार्रवाई की थी।

    राहुल ने की शांति की अपील 

    राहुल गांधी ने भी मणिपुर का दौरा कर शांति की अपील की है। उन्होंने आज राहत शिविरों में जाकर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वो राज्यपाल से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें राज्य में शांति के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।