Move to Jagran APP

कल आएगा परिणाम, आाखिर क्यों स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रही है कांग्रेस?

छत्तीसग़़ढ में ईवीएम और उसकी सुरक्षा को लेकर मतदान के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By Vikas JangraEdited By: Published: Mon, 10 Dec 2018 07:42 AM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 07:42 AM (IST)
कल आएगा परिणाम, आाखिर क्यों स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रही है कांग्रेस?

रायपुर, नईदुनिया। छत्तीसग़़ढ में ईवीएम और उसकी सुरक्षा को लेकर मतदान के साथ शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दहशतजदा कांग्रेसी जिलों में बने स्ट्रांग रूम के बाहर दिन--रात पहरेदारी कर रहे हैं। रोज नए--नए कारणों से हंगामा हो रहा है। मामला हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। वीवीपैट की पर्ची के जरिए मतगणना करने की प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

क्या है कांग्रेस के खौफ की वजह ?
ईवीएम को लेकर कांग्रेसियों के खौफ की वजह भी है। 15 वषर्ष से राज्य में सत्ता से बाहर बैठे कांग्रेसियों को इस बार कुर्सी नजर आ रही है। उन्हें वोटरों से बहुत उम्मीद है, लेकिन डर भी सता रहा है कि कहीं ईवीएम के कारण भाजपा जीत न जाए। दूसरी वजह मतदान के दौरान ईवीएम खराब हुई और उन्हें बदला भी गया। वहीं, स्ट्रांग रूम के बाहर आए दिन हो रही घटनाएं भी डर की ब़़डी वजह हैं।

वीवीपैट में ज्यादा गड़बड़ी
मतदान के पहले ईवीएम का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 133 वीपीपैट बदलने पड़े। मॉक पोलिंग के दौरान 399 और मतदान के दौरान 443 बदले गए। इसी तरह प्रदर्शन के दौरान 56, मॉक पोलिंग में 209 और मतदान के दौरान 136 कंट्रोल यूनिट बदले गए। वहीं, क्रमश: 38, 222 और 167 बैलेट यूनिट बदले गए।

इन घटनाओं ने किया 'आग में घी' का काम
धमतरी : 27 नवंबर को तहसीलदार राकेश धु्रव दो लोगों के साथ बिना किसी को सूचना दिए स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर गए। आरोप है कि वे लोग करीब तीन घंटे तक अंदर रहे। हालांकि बाद में तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया।

बेमेतरा :
पांच दिन पहले स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात जवान लैपटॉप का उपयोग करते पाया गया। इसको लेकर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे एसपी ने जवान का लैपटॉप जब्त कर लिया।

जगदलपुर :
चार दिन पहले जगदलपुर स्थित स्ट्रांग रूम परिसर में तीन लोग प्रवेश कर गए उनके पास लैपटॉप भी था। दावा किया जा रहा है कि तीनों मोबाइल कंपनी के कर्मचारी हैं और टावर की रिपेयरिंग करने गए थे।

loksabha election banner

जशपुर : रविवार को मतगणना की तैयारी के लिए टेंट लेकर पहुंचे वाहन की जांच के दौरान सरकारी सील, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट से संबंधित दस्तावेज, सीरियल नंबर, सील लगे हुए लिफाफा मिला। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.