Koo Studio- चुनावी हलचल: विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल का सटीक विश्लेषण

आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद परिणाम से पहले हर पार्टी मानती है कि वह जीत रही है चाहे एग्जिट पोल कुछ भी कहे। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं एग्जिट पोल में कुछ सीटों का हेरफेर हो सकता है लेकिन जो दिखाया गया है वह तकरीबन सच होता है।