Move to Jagran APP

भाजपा नेता ने ममता की सांड़ से की तुलना, कहा- पता नहीं क्यों जय श्री राम सुन भड़क जाती हैं?

पश्चिम बंगाल में जय श्री राम नारे को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा नेता ने ममता बनर्जी की सांड़ से तुलना कर इस विवाद को और हवा दे दी है।

By Amit SinghEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 07:24 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 08:13 PM (IST)
भाजपा नेता ने ममता की सांड़ से की तुलना, कहा- पता नहीं क्यों जय श्री राम सुन भड़क जाती हैं?
भाजपा नेता ने ममता की सांड़ से की तुलना, कहा- पता नहीं क्यों जय श्री राम सुन भड़क जाती हैं?

नई दिल्ली, एएनआई। जय श्रीराम के उद्घोष पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़कने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जय श्रीराम के नारे पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) में खींचतान जारी है। अब भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सांड़ से कर दी है।

loksabha election banner

मालूम हो कि पिछले दिनों ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कुछ लोगों द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाने पर भड़कती हुई नजर आ रहीं थीं। इसके बाद भाजपा ने ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजने का अभियान चलाया। जवाब में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वन्दे मातरम, जय हिंद और जय बांग्ला लिखे हुए 10,000 पोस्टकार्ड भेजे थे।

अब इस पूरे प्रकरण पर उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष और नैनिताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से जीतने वाले सांसद अजय भट्ट ने एक नया विवाद जोड़ दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सांड़ से कर दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने कहा, 'जब कोई जय श्री राम का नारा लगाता है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसे भड़क जाती हैं, जैसे किसी सांड़ को लाल कपड़ा दिखा दिया गया हो।'

उन्होंने कहा, 'बंगाल में जनता ममता दीदी को जय श्री राम का उद्घोष कर हिला दे रही है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं राम का नाम सुनते ही उन्हें क्या हो जाता है। जब कोई श्री राम कहता है तो वह ऐसे भड़क जाती हैं, जैसे किसी ने साड़ को लाल कपड़ा दिखा दिया हो।'

भाजपा नेता ने ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को धैर्य रखना चाहिए। लोकतंत्र में सबको नारे लगाने का अधिकार है।' अजय भट्ट ने Lok Sabha Election 2019 में नैनिताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत को शिकस्त दी थी।

अजय भट्ट ने कहा, 'मुझे नहीं पता ममता जी राम चंद्र जी से इतनी घृणा क्यों करती हैं। मैनें एक वीडियो देखा जिसमें जय श्री राम का उद्घोष सुनकर वह ऐसे तिलमिला रहीं थी, जैसे किसी मधुमक्खी का छत्ता छू लिया हो। भगवान राम सबके प्रिय हैं। बहुत से लोग हेलो की जगह जय श्री राम कहना पसंद करते हैं। इससे उन्हें समस्या क्या है?'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब सांसद अजय भट्ट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के टीवी पर दिए उस बयान के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने कहा था कि जय श्री राम नारे की टीआरपी अब नीचे जा रही है। इसकी जगह जय मां काली की टीआरपी बढ़ रही है। अजय भट्ट ने कहा, 'चाहे वह मां काली कहें या जय श्री राम, दोनों ही हमारी आस्था के प्रतीक हैं। उन्होंने इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।'

इसलिए भड़की थीं ममता बनर्जी
मालूम हो कि जय श्री राम के नारे पर सबसे पहले ममता बनर्जी उस वक्त भड़की थीं, जब उनका काफिला उत्तरी 24 परगना के भाटपारा एरिया से गुजर रहा था और कुछ लोगों के समूह ने जय श्री राम के नारे लगाए थे। वायरल वीडिये के अनुसार जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर ममता बनर्जी तीन बार अपना काफिला रोककर कार से उतरीं और नारा लगाने वालें से भिड़ पड़ीं थीं। उन्होंने कहा था, 'जय श्री राम का नारा लगाने वाले बाहरी और भाजपा के लोग हैं। ये आपराधिक तत्व हैं और नारे के जरिए उन्हें चिढ़ा रहे हैं। ये लोग बंगाल के नहीं है। हम इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.