Move to Jagran APP

Gujarat Assembly Election 2022: AAP उम्मीदवार की हरकत से सब हैरान, थैले में भर लाए थे सिक्के ही सिक्के; VIDEO

वडोदरा की सयाजीगंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी स्वजल व्यास मंगलवार को फार्म भरने के लिए समा स्थित मामलदार कार्यालय पहुंचे। प्रत्याशी ने फार्म भरकर जैसे ही जमा की जाने वाली राशि निकाली वहां मौजूद चुनाव अधिकारी समेत पूरा अमला स्तब्ध रह गया।

By Jagran NewsEdited By: Monika MinalPublished: Tue, 15 Nov 2022 03:55 PM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 03:55 PM (IST)
Gujarat  Assembly Election 2022: AAP उम्मीदवार की हरकत से सब हैरान, थैले में भर लाए थे सिक्के ही सिक्के; VIDEO
चुनाव वडोदरा : सयाजीगंज सीट से AAP आप उम्मीदवार की हरकत ने किया सबको हैरान

वडोदरा, जेएनएन। सयाजीगंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार स्वजल व्यास समर्थकों के साथ मंगलवार को समां स्थित मामलदार कार्यालय में नामांकन पत्र भरने पहुंचे। यहां चुनाव अधिकारी के समक्ष उम्मीदवारी फॉर्म पेश कर चुनाव अधिकारी 10 हजार रुपये जमा कराना चाहते थे। हैरानी तब हुई जब प्रत्याशी स्वजल व्यास ने अपने साथ लाए सिक्कों से भरे एक कपड़े के थैले को खोला। प्रत्याशी ने एक रुपये के सिक्के से भरे थेले को अधिकारी की मेज पर पेश किया।

loksabha election banner

10,000 रुपये के सिक्कों से भरा था थैला

प्रत्याशी ने चुनाव अधिकारी की मेज पर जमा के तौर पर 80 छोटे प्लास्टिक बैग रखे। एक बैग में एक-एक रुपये के 100 सिक्के रखकर 100 रुपये का एक बैग बनाया गया था। 80 बोरियों में 8,000 रुपये रखे गए थे और अन्य दो हजार 500 रुपये चार करेंसी नोटों में रखे गए थे और पूरी राशि 10,000 रुपये थी। प्रत्याशी द्वारा एक रुपये का सिक्का दिए जाने पर चुनाव अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने सिक्कों की गिनती शुरू कर दी।

एक-एक सिक्के में 10,000 लोगों का आशीर्वाद

आम आदमी पार्टी ने सयाजीगंज विधानसभा सीट से स्वजल व्यास को टिकट दिया। इसके बाद ही प्रत्याशी ने मन बना लिया था कि 10,000 लोगों के आशीर्वाद के रूप में, मैं एक-एक उम्मीदवार से एक-एक रुपया जमा करने के लिए लूंगा। उम्मीदवार ने उसी दिन से सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया और लोगों ने उम्मीदवार को ऑनलाइन और घर पर 1 रुपये दिए। एक-एक रुपया लेकर अभ्यर्थी द्वारा जमा राशि का 10,000 जमा किया गया। जो रुपये प्रत्याशी ने आज निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जमा के रूप में दिये ।

जैसे ही उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया, कुछ समर्थकों ने उम्मीदवार को आशीर्वाद के रूप में 51,000 रुपये और 11,000 रुपये जैसी रकम भेजी। लेकिन स्वजल व्यास ने उसमें से सिर्फ एक रुपया रखा और बाकी रकम समर्थकों को लौटा दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.