Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गुलाम नबी आजाद बोले, किसी और के पीएम बनने पर कांग्रेस को आपत्ति नहीं, लक्ष्‍य एनडीए हटाना

गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि यदि कांग्रेस को पीएम पद का ऑफर नहीं किया जाता तो वह किसी और को पीएम बनाने की राह में रोड़ा नहीं अटकाएगी। उसका लक्ष्‍य एनडीए को सत्‍ता से हटाना है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Thu, 16 May 2019 09:52 AM (IST)
Hero Image
गुलाम नबी आजाद बोले, किसी और के पीएम बनने पर कांग्रेस को आपत्ति नहीं, लक्ष्‍य एनडीए हटाना

पटना, एएनआई। LokSabha Elections 2019 सातवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा है कि 23 मई को नतीजों के बाद यदि कांग्रेस के पक्ष में आम सहमति बनती है तो वह केंद्र में अगली सरकार का नेतृत्‍व करेगी। लेकिन, यदि एंटी एनडीए सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के पक्ष में सर्वसम्‍मति नहीं बनती तो हम यह मुद्दा नहीं बनाने जा रहे हैं कि पार्टी किसी और को प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी।

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने यहां बुधवार को कहा कि हमारा शुरू से लक्ष्‍य रहा है कि केंद्र में एनडीए सरकार नहीं आनी चाहिए। सर्वसम्‍मति से जो भी निर्णय आएगा, कांग्रेस उसके साथ रहेगी। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में भाजपा या राजग की सरकार नहीं बनेगी। भाजपा को कम सीटें भी मिलीं तो राजग में शामिल कई दल भी दिल्ली में गैर भाजपा सरकार बनवा सकते हैं। राजग में कई ऐसे दल हैं, जिनकी विचारधारा भाजपा से नहीं मिलती है। सत्ता पाने या किसी मजबूरी के कारण वे उनके साथ हैं। शायद इसमें नीतीश भी हो सकते हैं। 

इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर में कहा था कि इस बार देश में परिवर्तन होगा। भाजपा की सरकार केंद्र में नहीं आएगी। पूरे देश व प्रदेश में भाजपा हार रही है। केंद्र में इस दफा गैरभाजपा सरकार बनेगी। उत्‍तर प्रदेश में पिछले चुनाव में भाजपा को 73 सीटें मिली थीं, इस बार 10-15 सीट पर भाजपा उत्‍तर प्रदेश में सिमट जाएगी। चौकीदार ढीला पड़ गया है, जब कोई नेता गालियां देने लगे तो समझ लेना चाहिए कि उसकी हवा निकल गई है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप