Move to Jagran APP

शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा पर बोले आदित्य ठाकरे, कसाब को भी नहीं मिली थी इतनी सिक्योरिटी

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंद के नेतृत्व वाली सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इतनी सुरक्षा तो मुंबई आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए अजमल कसाब को भी नहीं मिली थी।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 02:19 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 02:19 PM (IST)
शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा पर बोले आदित्य ठाकरे, कसाब को भी नहीं मिली थी इतनी सिक्योरिटी
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने सरकार पर कसा तंज (फोटो- एएनआइ)

मुंबई, पीटीआइ। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर शिवसेना के बागी विधायकों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम करने को लेकर निशाना साधा। आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों के पास के एक लग्जरी होटल से विशेष बसों से विधानसभा पहुंचने पर कहा कि 'इतनी सुरक्षा तो अजमल कसाब के पास भी नहीं थी। ऐसी सुरक्षा हमने मुंबई में पहले कभी नहीं देखी। तुम डरे क्यों हो? क्या कोई भागने वाला है? इतना डर ​​क्यों?'

loksabha election banner

2008 में जिंदा पकड़ा गया अजमल कसाब

पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान जिंदा पकड़ा गया था और नरसंहार की चौथी बरसी से एक हफ्ते से भी कम समय पहले पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।

'... तो आज भाजपा का सीएम होता'

विधानसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अगर देवेंद्र फडणवीस ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनने के प्रस्ताव पर सहमत होते तो आज यह स्थिति नहीं होती। शायद आज भाजपा का सीएम होता।' उन्होंने कहा, 'आज आए बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट) हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे। आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा। फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे?

  • एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के बागी विधायक विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौटे।
  • उन्हें दक्षिण मुंबई के एक लग्जरी होटल में ठहराया गया, जहां फ्लोर टेस्ट का स्थान विधान भवन है।
  • शिवसेना के 39 बागी विधायकों सहित शिंदे का समर्थन करने वाले 50 विधायकों ने शनिवार शाम को चार्टर्ड विमान से गोवा से मुंबई के लिए उड़ान भरी।
  • सीएम शिंदे, जो सुबह गोवा के लिए रवाना हुए थे, वे भी विधायकों के साथ वापस मुंबई आ गए।
  • चार दिन की शिवसेना-भाजपा सरकार 4 जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी।

भाजपा के 106 सदस्यों का शिंदे का समर्थन

288 सदस्यीय सदन में शिंदे को छोटे दलों और निर्दलीय के 10 विधायकों और भाजपा के 106 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।

राहुल नार्वेकर बने विधानसभा के अध्यक्ष

भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। उनके समर्थन में 164 और विरोध में 107 वोट मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.