Move to Jagran APP

अनुच्छेद-370 पर दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी, भाजपा ने कहा- एंटी नेशनल क्लब हाउस में तब्दील हो गई है पार्टी

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिग्विजय के कथित क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करना असल में पाकिस्तान की चाहत है। कांग्रेस की सोच भी वैसी ही है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 09:52 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 06:54 AM (IST)
अनुच्छेद-370 पर दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी, भाजपा ने कहा- एंटी नेशनल क्लब हाउस में तब्दील हो गई है पार्टी
क्लब हाउस चैट के लीक आडियो में दिग्विजय सिंह बोले- अनुच्छेद-370 की बहाली पर करेंगे विचार

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संसद में अनुच्छेद-370 रद करने का विरोध करने के बाद अंदरखाने ही युवाओं के बीच घिर चुकी कांग्रेस अभी भी इससे उबर नहीं पाई है। एक क्लब हाउस चैट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक कथित पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, हम सत्ता में आए तो अनुच्छेद-370 को फिर से लाने पर विचार कर सकते हैं। इसके लीक होने के बाद राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस मामले में चुप्पी साध ली है, वहीं भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रविरोधी बयानों का हवाला देते हुए कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस असल में एंटी नेशनल क्लब हाउस में तब्दील हो गई है।

loksabha election banner

भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दिग्विजय के कथित क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करना असल में पाकिस्तान की चाहत है। कांग्रेस की सोच भी वैसी ही है।

दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट में मौजूद थे पाकिस्तानी पत्रकार

बताते हैं कि दिग्विजय की क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद थे और उसी के सवाल के जवाब में उन्होंने अनुच्छेद-370 पर पुनर्विचार की बात कही थी। चैट के आडियो में दिग्विजय कहते हैं, 'यहां (जम्मू-कश्मीर) से जब अनुच्छेद-370 हटाया गया, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया गया। इस दौरान न ही इंसानियत का तकाजा रखा गया और न ही इसमें कश्मीरियत का ख्याल रखा गया। सभी को सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया। अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे और अनुच्छेद-370 बहाल करेंगे।'

भाजपा ने सवाल खड़ा किया तो दिग्विजय ने थोड़ा पलटते हुए कहा, करने और पुनर्विचार करने में फर्क होता है। उन्होंने कहा, 'अनपढ़ लोगों की जमात को शैल (करेंगे) और कंसीडर (विचार करने) में फर्क शायद समझ में नहीं आता।'

भाजपा ने गिनाए कांग्रेस के पुराने पाकिस्तान प्रेमी बयान

बहरहाल, दिग्विजय घिर चुके हैं और कांग्रेस के माथे पर एक और विवाद आ गया है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी से लेकर मणिशंकर अय्यर तक तमाम कांग्रेसी नेताओं के पुराने बयान दिए, जिनमें विभिन्न मुद्दों पर पाकिस्तान के रुख का समर्थन किया गया था। अय्यर ने पाकिस्तान जाकर मोदी को हराने में मदद मांगी थी। राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया था। पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों पर भारत की एयर स्ट्राइक को राहुल ने खून की दलाली कहा था। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पाकिस्तान बहुत पसंद है और उन्होंने लाहौर लिट फेस्ट में कहा था कि पाकिस्तान ने कोरोना का ज्यादा अच्छा प्रबंधन किया। संबित ने कहा कि आतंकी मारे गए तो राहुल को क्यों दर्द हुआ। इन बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एंटी नेशनल क्लब हाउस बन चुकी कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी से घृणा करते-करते हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं। संबित ने दिग्विजय के बयान पर सोनिया और राहुल से सफाई भी मांगी।

संबित ने दिग्विजय के बयान को देश को अस्थिर करने के लिए तैयार टूलकिट का हिस्सा बताया। उनके अनुसार कांग्रेस की टूलकिट में ऐसे ही मुद्दे उठाकर देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने और देश को कमजोर करने की रूपरेखा तैयार की गई थी। दिग्विजय का बयान उसी कड़ी में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.