Move to Jagran APP

कांग्रेस को हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश का नहीं मिला फायदा, गुजरात में फिर खिला कमल

गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसबंर को दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहले फेज में पहले फेज के दौरान कच्छ और दक्षिण गुजरात 66.75% वोटिंग हुई थी, जो पिछली बार से 4% कम थी।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Mon, 18 Dec 2017 11:27 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 12:19 PM (IST)
कांग्रेस को हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश का नहीं मिला फायदा, गुजरात में फिर खिला कमल
कांग्रेस को हार्दिक,अल्पेश और जिग्नेश का नहीं मिला फायदा, गुजरात में फिर खिला कमल

नई दिल्ली [स्पेशल डेस्क]। 22 साल बाद एक बार फिर गांधी और पटेल की धरती गुजरात में कमल खिलता नजर आ रहा है। रूझानों से ये साफ हो रहा है कि गुजरात के आम लोगों ने भाजपा के राज्य नेतृत्व और मोदी सरकार की नीतियों में भरोसा जताया है। गुजरात में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और क्यों भाजपा अपनी नीतियों के जरिए लोगों का भरोसा जीतने में कामयाबी रही। इससे पहले हम आप को बताएंगे की गुजरात के रुझान क्या हैं।

182 सीटों 105 सीटों पर भाजपा आगे
कांग्रेस 75 सीटों पर आगे
अन्य 2 सीट पर
सौराष्ट्र में-
दक्षिण गुजरात में 26 और 9
उत्तर और मध्य गुजरात में

loksabha election banner

गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसबंर को दो चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहले फेज में पहले फेज के दौरान कच्छ और दक्षिण गुजरात 66.75% वोटिंग हुई थी, जो पिछली बार से 4% कम थी। पहले चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इस चरण में भाजपा की तरफ से 89, कांगेस के 87, बीएसपी के 64, एनसीपी के 30, शिवसेना के 25 और अन्य 661 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इस चरण में कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में वोटिंग हुई थी।

दूसरे चरण का चुनाव

दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए 68.70% वोटिंग हुई थी। इससे पहले 2012 के दूसरे फेज में 71.85% वोटिंग हुई थी। दूसरे फेज में कुल 2.23 करोड़ वोटर थे जिन्होंने 93 सीटों के लिए 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। इस फेज में भाजपा के 93,कांग्रेस के 91,बीएसपी के 75,एआइएचसीपी के 46,एनसीपी के 28 शिवसेना के 17 और अन्य 501 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

गुजरात में दूसरे फेज में 93 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 53 सीटें उत्तरी और 40 सीटें मध्य गुजरात की हैं, जिन पर ओबीसी, पाटीदार, राजपूत, आदिवासी वोटर हार-जीत निर्धारित करने में अहम भूमिका थी। 93 में से 33 सीटें ओबीसी और 15 सीटें पाटीदार बहुल हैं। इस फेज में 14 सीटें एसटी और 6 सीटें एससी के लिए रिजर्व हैं,जबकि 38 सीटें शहरी हैं।

इन सीटों पर नजर

पीएम नरेंद्र मोदी के गृह जिले मेहसाणा में 7 सीटें हैं। 5 सीटें बीजेपी के पास हैं। 28% पटेल वोटर हैं। मेहसाणा सीट- नितिन पटेल, डिप्टी सीएम (बीजेपी) बनाम जीवनभाई पटेल, कांग्रेस धोलका सीट- भूपेंद्र चूडासमा, एजुकेशन मिनिस्टर बनाम अश्विन राठौर वाव सीट- शंकर चौधरी, हेल्थ मिनिस्टर बनाम गेनीबेन ठाकोर राधनपुर सीट- लविंगजी सोलंकी,बीजेपी बनाम अल्पेश ठाकोर,कांग्रेस डभोई सीट- शैलेष मेहता, बीजेपी बनाम सिद्धार्थ पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस 2012 में 93 सीटों में भाजपा को 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.