Move to Jagran APP

कांग्रेस ने पाक पर प्रहार के लिए मोदी को दी बधाई, ट्रंप से खाली हाथ लौटने पर उठाए सवाल

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मसले पर भारत का रुख मजबूती से रखने के लिए और पाकिस्तान पर प्रहार के लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी को बधाई दी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 08:27 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 08:27 PM (IST)
कांग्रेस ने पाक पर प्रहार के लिए मोदी को दी बधाई, ट्रंप से खाली हाथ लौटने पर उठाए सवाल

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के रुख से कांग्रेस ने पूरी सहमति जताते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय अंतिम है जिसे बदला नहीं जा सकता। भारत का रुख इस मसले पर मजबूती से रखने के लिए कांग्रेस ने पीएम को बधाई भी दी है मगर साथ ही अमेरिका से व्यापार रियायतें नहीं मिलने को इस दौरे की नाकामी करार दिया है।

loksabha election banner

अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पीएम के जोरदार स्वागत को महज सियासी प्रचार बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि लेकर नहीं लौटे जो कि जश्न के लायक हों।

कांग्रेस का पीएम मोदी को समर्थन

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम के अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद पार्टी की ओर से बयान जारी कर कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर पर सरकार के अपनाए गए नजरिये से पूरी तरह सहमत हैं। साथ ही जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर कोई समझौता नहीं करने का हमारे देश का रुख दोहराने के लिए पीएम को बधाई देते हैं।

इमरान के भाषण की निंदा

कांग्रेस सरकार के इस नजरिये से भी पूरी तरह सहमत है कि जम्मू-कश्मीर के सभी मसले भारत का आंतरिक मामला है और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं उठता। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र में दिए भाषण की भी घोर निंदा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपने मनगढंत झूठ के साथ भारत को बदनाम करने और दुनिया को गुमराह करने का प्रयास किया।

इमरान पर करारा वार करते हुए कांग्रेस ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया वह प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं थी और किसी सभ्य समाज में ऐसी बातों के लिए जगह नहीं है।

ट्रेड डील पर ट्रंप से नहीं बनी बात

पाकिस्तान के मोर्चे पर शर्मा ने जहां पीएम का समर्थन किया वहीं मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकलने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में दोनों के बीच दिखाई गई गर्माहट और निकटता भारत के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी क्योंकि ट्रेड डील खासकर निर्यात को लेकर अमेरिका की सख्त नीति में नरमी पर कोई बात नहीं बनी। इसी तरह भारतीयों के लिए एच1-बी वीजा की घटाई गई संख्या पर भी हमारे पेशवरों को राहत नहीं दी गई है।

पीएम की वापसी पर ढोल-नगाड़े पीटना सियासी प्रचार

शर्मा ने कहा कि इस लिहाज से भाजपा का पीएम की वापसी पर ढोल-नगाड़े पीटना प्रचार प्रोपगेंडा के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने का कि भाजपा के इस प्रचार से इतर इस यात्रा से उम्मीद लगाए बैठे हमारे उद्योग और कारोबार जगत के लोगों में निराशा है।

व्यापार-कारोबार के मोर्चे पर भारत को कुछ हासिल नहीं हुआ

व्यापार-कारोबार के मोर्चे पर भारत को कुछ हासिल नहीं होने का असर पहले से ही चल रही मंदी के बीच उद्योग जगत को और परेशान करेगा। कांग्रेस नेता ने पीएम के साथ सरकार को सलाह दी कि इस तरह के प्रचार प्रोपगेंडा को छोड़कर वह आर्थिक चुनौतियों, बेरोजगारी, गिरते निवेश और घटती मांग के मसलों का समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि पीएम राजनीतिक दलों के साथ अपनी अमेरिका यात्रा के आकलन को साझा करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.