Move to Jagran APP

पीएमसी बैंक से निकासी पाबंदी हटाने की पीएम मोदी को कांग्रेस की चुनौती

पीएमसी बैंक से पैसा निकालने पर लगी पाबंदी के कारण हुई मौतों और पीड़ित ग्राहकों की परेशानी से जुड़े कई प्रकरणों का वीडियो दिखाते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी को जवाबी चुनौती दी।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 10:17 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 10:30 PM (IST)
पीएमसी बैंक से निकासी पाबंदी हटाने की पीएम मोदी को कांग्रेस की चुनौती

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में विपक्ष को तीन तलाक और अनुच्छेद 370 पर चुनौती दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस ने पीएमसी बैंक के ग्राहकों के पैसे निकालने पर लगी पाबंदी तत्काल हटाने की जवाबी चुनौती दी है। पार्टी का कहना है कि बैंक घोटालों और अर्थव्यवस्था की बदहाली से ध्यान बंटाने के लिए पीएम लगातार इन मुद्दों की आड़ ले रहे हैं। जबकि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि अर्थव्यवस्था की डांवाडोल हालत के बीच भारत वैश्विक भूख सूचकांक में काफी नीचे गिरते हुए 102वें नंबर पर पहुंच गया है।

loksabha election banner

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने दिखाए वीडियो

पीएमसी बैंक से पैसा निकालने पर लगी पाबंदी के कारण हुई मौतों और पीड़ित ग्राहकों की परेशानी से जुड़े कई प्रकरणों का वीडियो दिखाते हुए कांग्रेस ने पीएम को यह जवाबी चुनौती दी। पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप और प्रणव झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी पीएम को चुनौती देती है कि अगर आपमें साहस है तो पीएमसी बैंक के ग्राहकों को अपना पूरा पैसा तत्काल निकालने की छूट दें। 24 घंटे के अंदर सारी पाबंदी अगर खत्म नहीं की जाती तो फिर विपक्ष को चुनौती देने का प्रोपगेंडा बंद कर दें।

अखिलेश प्रताप ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए यह शर्मिदगी की बात है कि जनता अपना ही पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रही और लाखों लोग सड़कों पर बदहवास हालत में चक्कर काट रहे। मगर सरकार की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि केवल कारपोरेट के हित को नुकसान नहीं पहुंचे इसीलिए आमलोगों को अपने ही पैसे निकालने नहीं दिए जा रहे।

कांग्रेस ने सरकार पर लगाए कई आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री डबल इंजन की सरकारों के बेहतर नतीजे की बात करते थे मगर महाराष्ट्र में विकास के इस डबल इंजन की हालत यह है कि लोग अपने ही पैसों के लिए गुहार लगा रहे। जबकि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है और आइएमएफ, व‌र्ल्ड बैंक हो या मूडी इन अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने भारत के विकास दर को न केवल घटा दिया है बल्कि आर्थिक मंदी को गंभीर करार दिया है।

अखिलेश ने कहा कि सरकार इस हालत को सुधारने की बजाय औने-पौने दाम में सरकारी कंपनियों को बेच रही है जिन्हें जनता की गाढ़ी कमाई से वर्षो की मेहनत से नवरत्न कंपनी बनाया गया। प्रणव झा ने हंगर इंडेक्स में भारत के और निचले पायदान पर पाकिस्तान से भी नीचे जाने को लेकर सरकार को आड़े हांथो लिया। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकारी गोदाम अनाजों से भरे पड़ें हैं तो लोगों के सामने भूख का संकट है और ये विरोधाभास मोदी सरकार के विकास की असलियत की तस्वीर बताते हैं।

यह भी पढ़ें: चीन की प्रतिनिधि नेता बोलीं, नहीं बर्दाश्त की जाएगी हांगकांग में आजादी मांगने की हरकत 

यह भी पढ़ें: FATF ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर फेरा पानी, फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.