Move to Jagran APP

बीजेपी तमिलनाडु में शांति भंग करने की कर रही कोशिश, अन्नामलाई को ओछी राजनीति करना चाहिए बंद - डीएमके प्रवक्ता

डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से टीआर बालू के एक भाषण को काट-छांटकर और उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके दिखाया जा रहा है वह गलत है।

By AgencyEdited By: Babli KumariMon, 30 Jan 2023 02:05 PM (IST)
बीजेपी तमिलनाडु में शांति भंग करने की कर रही कोशिश, अन्नामलाई को ओछी राजनीति करना चाहिए बंद - डीएमके प्रवक्ता
डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने भाजपा अध्यक्ष पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

तमिलनाडु, एजेंसी। डीएमके प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा है कि 'जिस तरह से टीआर बालू के एक भाषण को काट-छांटकर और उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके दिखाया जा रहा है वह गलत है। हम इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की कड़ी निंदा करते हैं। बीजेपी तमिलनाडु में शांति भंग करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को ओछी राजनीति बंद करना चाहिए।'

डीएमके नेता, टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि जब टीआर बालू तमिलनाडु हाईवे मिनिस्टर थे, तब आसपास के इलाकों में सड़कें बिछाकर बेहतर सुविधाओं वाले मंदिर बनाए गए थे। तोड़े गए मंदिर अनाधिकृत भूमि पर थे। कोई हलचल नहीं थी, लोग खुश थे। पश्चिम बंगाल में, उन्होंने मस्जिद और चर्च का निर्माण किया।  

टी.आर. बालू के बयान पर DMK नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि अन्नामलाई डीएमके को लोगों के खिलाफ और विशेष रूप से हिंदुत्व के खिलाफ एक पार्टी के रूप में चित्रित करना चाहते हैं। लेकिन, DMK को ही हिंदुओं और हिंदू पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए शुरू किया गया था। हमने उनकी शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, हमने उनके लिए हमेशा काम किया। 

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: तेज बर्फबारी के बीच राहुल बोले- कश्मीर में भाजपा का कोई नेता नहीं कर सकता ऐसी यात्रा

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन, बर्फ में खेलते दिखे राहुल और प्रियंका