Move to Jagran APP

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जब भी डॉलर के मुकाबले रुपए की आपूर्ति ज्यादा होगी तो रुपए की कीमत नीचे जाना तय है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 09:47 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 12:09 AM (IST)
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, रुपये की गिरावट बता रही बढ़ रहा कालाधन

पणजी, एजेंसी। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रपया इसलिए लुढक रहा है क्योंकि कालेधन के रूप में करेंसी देश से बाहर जा रही है। रुपए की गिरावट का अमेरिका से कोई लेना--देना नहीं है।

loksabha election banner

अर्थशास्त्र के जानकार के रूप में चर्चित स्वामी ने दक्षिण गोवा में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि रुपए में गिरावट अमेरिका के कारण नहीं बल्कि अब भारी मात्रा में कालाधन देश से बाहर जाने के कारण आ रही है। उन्होंने कहा कि जब भी डॉलर के मुकाबले रुपए की आपूर्ति ज्यादा होगी तो रुपए की कीमत नीचे जाना तय है।

Image result for BJP MP Subramanian Swamy said decline of rupee is increasing Black Money

उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका विश्व का सबसे विकसित देश बना रहेगा, डॉलर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर राज करता रहेगा। जिस दिन अमेरिका से यह तमका छीन जाएगा तो कोई अन्य मुद्रा सामने आएगी। फिलहाल डॉलर के लिए कोई चुनौती नहीं है। ज्ञात हो कि रुपए में आ रही लगातार गिरावट के कारण केंद्र की सत्तारू़ढ़ भाजपा नीत राजग सरकार विपक्ष के निशाने पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.