Move to Jagran APP

Agusta Westland Scam: बिचौलिए मिशेल और दुबई की शहजादी लतीफा में क्‍या है कनेक्‍शन, पढ़िए पूरी कहानी

संडे टेलीग्राफ की रिपोर्ट ने दावा किया है कि बिचौलिए मिशेल और राजकुमारी लतीफा को लेकर यूएई ने एक‍ विचित्र प्रर्त्‍यपण किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 06:43 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 01:38 AM (IST)
Agusta Westland Scam: बिचौलिए मिशेल और दुबई की शहजादी लतीफा में क्‍या है कनेक्‍शन, पढ़िए पूरी कहानी
Agusta Westland Scam: बिचौलिए मिशेल और दुबई की शहजादी लतीफा में क्‍या है कनेक्‍शन, पढ़िए पूरी कहानी

नर्इ दिल्‍ली, एजेंसी। यूएई ने एक विचित्र प्रत्यर्पण के तहत भारत में एक हेलीकॉप्टर घोटाले के ब्रिटिश हथियार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से दुबई से भागी राजकुमारी लतिफा से अदला-बदली की गई, यह सनसनीखेज दावा एक अखबार ने किया है।

loksabha election banner

हेलीकॉप्टर घोटाले के ब्रिटिश हथियार बिचौलिए 57 वर्षीय क्रिश्चियन मिशेल जो हेलीकॉप्‍टर घोटाले में तीन बिचौलिए में से एक है, के बारे में सीबीआइ ने दावा किया है कि उन्होंने 2013 में लक्जरी विमान खरीदने के लिए राजनेताओं के लिए रिश्वत स्वीकार की थी।

अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः मिशेल के खुलासे के बाद अब ईडी को तलाश 'Mr. R' की

संडे टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमारी लतिफा बिन मोहम्मद अल मकतूम के बदले हेलीकॉप्‍टर सौदे के लिए पुलिस का सामना करने के लिए मिशेल को पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया था। राजकुमारी ने पिछले साल एक नौका में दुबई से भागने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय नौसेना द्वारा उसे रोक दिया गया था।

राजकुमारी को अंतिम बार 5 मार्च को भारतीय और इमरती सेना द्वारा एक रबर की नाव में घसीटते हुए देखा था। 33 वर्षीय राजकुमारी ने दावा किया था कि उसे और उसकी बहनों को अक्सर भारी दवा दी जाती थी और मानसिक रूप से बीमार बताया जाता था इसलिए उसने शाही शासन से बचने की कोशश की थी।

नई दिल्ली में टेलीग्राफ इंडिया को यूरोपीय और एशियाई राजनयिक सूत्रों ने बताया कि मिशेल से राजकुमारी की अदला-बदली की गई, जो दुबई में एक घर और व्यवसाय का मालिक है। मिशेल की कानूनी टीम के एक सदस्य से कथित प्रत्यर्पण अदला-बदली के बारे में पूछे जाने पर ने कहा कि यह मेरी भी समझ है कि यह एक अदला-बदली का सौदा था। 

आयरलैंड की पूर्व राष्‍ट्रपति मैरी रॉबिंसन ने दी शहजादी लतिफा के बारे में ये जानकारी

भारत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान भारतीय राजनेताओं के लिए खरीदे गए 400 मिलियन पाउंड से 12 हेलीकाप्टरों की खरीद में बिचौलिया हिस्‍सा चाहता था। सीबीआइ की जांच के अनुसार मिशेल की व्‍यक्तिगत डायरी में दिखाया गया है कि उसने वायुसेना के अधिकारियों को 5.4 मिलियन पाउंड, 7.5मिलियन पाउंड नौकरशाहों को और 12.5 से 14 मिलियन पाउंड एक अज्ञात राजनीतिक परिवार को दिए गए, लेकिन मिशेल का दावा है कि सीबीआइ ने उन्हें एक स्वीकारोक्ति पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया था।

दुबई पुलिस द्वारा हिरासत में ली राधा स्टर्लिंग ने यूएई के एक क्रिमिनल जस्टिस एनजीओ से कहा कि भारत और दुबई ने 'राजनयिक संबंधों के मानक मानदंडों' के लिए कठोर अवहेलना की है। राजकुमारी लतिफा के पिता शेख मोहम्मद अल मकतौम दुबई के शासक रहे हैं और मकतूम परिवार से जुड़े हैं।

पूर्व फ्रांसीसी जासूस हेरेव जुबेर और लंबे समय की दोस्त टीना जौहाइएनन की मदद से भागने की कोशिश के बाद लतिफा से एक नौका को छीन लिया गया था। उन्होंने भारत जाने के लिए जलयात्रा की थी, जहां से लतिफा को अमेरिका में राजनीतिक शरण का दावा करने की उम्मीद की थी, लेकिन तट से सिर्फ 30 मील की दूरी पर हथियारबंद लोगों द्वारा रोक लिया गया। 

लतीफा को वापस भेज दिया गया 
गौरतलब है कि दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की लापता बेटी राजकुमारी शेख लतिफा को मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में वापस यूएई भेज दिया गया है। दुबई की राजकुमारी लतिफा अपने फ्रांसीसी दोस्‍त हर्व जोबर्ट के साथ गोवा के पास समंदर से लापता हो गई थी। खुद राजकुमार ने एक अलर्ट मैसेज भेजकर ये बताया था कि उन्हें चार लोगों ने अपहरण कर लिया है।

राजकुमारी ने दुबई पुलिस में काम करने वाली राधा स्टर्लिंग को 4 मार्च को व्हाट्सऐप पर मैसेज किया था कि वो और उनके दोस्त हर्व जॉबर्ट लोगों से घिरे हुए हैं जो उनपर गोलियां चला रहे हैं। जिस बोट से वे मैसेज भेज रही थी, उसकी आखिरी लोकेशन गोवा के समुद्र तट से 50 नॉटिकल मील दूर पता चला थी।

सूत्रों की मानें तो भारतीय नौसेना को भी दो मार्च को एसओएस मिला था, जिसमें ये जानकारी थी कि दुबई की राजकुमारी गोवा के पास से लापता हो गई है। जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना हरकत में आई और लापता राजकुमारी को ढूंढने का काम शुरू हुआ। इसी दौरान नेवी को गोवा के तट से कुछ दूरी पर एक संदिग्ध जहाज नजर आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.