Move to Jagran APP

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले- कहीं नहीं लगने चाहिए देश विरोधी नारे

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कह देश विरोधी नारे नहीं लगने चाहिए। ये नारे अलगाववाद के नारे हैं। इनका सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जगह नहीं है।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:11 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:35 AM (IST)
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले- कहीं नहीं लगने चाहिए देश विरोधी नारे
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले- कहीं नहीं लगने चाहिए देश विरोधी नारे

नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कह देश विरोधी नारे नहीं लगने चाहिए। ये नारे अलगाववाद के नारे हैं। इनका नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जगह नहीं है। वे हमारे देश की अखंडता पर सवाल उठाते हैं। इससे सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन भी कमजोर हो रहा है।

loksabha election banner

बता दें कि देश के कई हिस्सों में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं इसके समर्थन में भी प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच अभिषेक मनु सिंघवी का ट्विटर पर यह बयान आया है। इससे इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। 

कानून को लेकर देश में घमासान

यह कानून पिछले साल दिसंबर में संसद में पास हुआ था। इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से सताए जाने के कारण भारत आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है, जो लोग 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हैं। इस कानून को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। 

विपक्ष सीएए के बारे में अफवाहें फैला रहा

विपक्ष का कहना है कि सराकर यह कानून मुस्लिमों को निशाना बनाने के लिए लाई है, वहीं सरकार ने बार-बार ये बात साफ किया है कि इस कानून का मकसद केवल और केवल इन तीन देशों के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है। इससे किसी के नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है। विपक्ष सीएए के बारे में अफवाहें फैला रहा है। 

ओवैसी ने अमित शाह को सीएए पर बहस के लिए चुनौती दी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए पर गृहमंत्री अमित शाह को बहस करने की चुनौती दी है। मदुरै में एक सभा को संबोधित करते हुए, हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने कहा कि अमित शाह सीएए के बारे में बहस करने के लिए सभी को आमंत्रित करते हैं। क्या वह मेरे साथ बहस करने के लिए तैयार हैं? एआइएडीएमके सरकार को सीएए के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। एनपीआर और एनआरसी का कार्यान्वयन मुसलमानों के खिलाफ होगा। सीएए के खिलाफ पूरे संघर्ष के लिए आपको मेरा समर्थन है। 

यह भी पढ़ें: Debate on CAA: ओवैसी ने अमित शाह को दी चुनौती, कहा- दाढ़ी वाले के साथ बहस कीजिए

यह भी पढ़ें: खिलाफत से नाराज हुए नीतीश कुमार, पवन वर्मा से कहा, JDU छोड़ जहां जाना हो जाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.