Move to Jagran APP

Karnataka Politics: सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 20-24 और मंत्री, शनिवार को दिलाई जाएगी शपथ

कर्नाटक में सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 20 से 24 और मंत्री शामिल किए जाएंगे। नए मंत्रियों को शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों ने बताया कि 20 से 24 संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई है। फाइल फोटो।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaFri, 26 May 2023 05:30 AM (IST)
Karnataka Politics: सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 20-24 और मंत्री, शनिवार को दिलाई जाएगी शपथ
सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 20-24 और मंत्री। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, आइएएनएस। कर्नाटक में सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 20 से 24 और मंत्री शामिल किए जाएंगे। नए मंत्रियों को शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को पार्टी महासचिवों केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला से मिलकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की।

बैठक में कई नामों पर हुई चर्चा

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चारों नेताओं के बीच पांच घंटे से ज्यादा बातचीत हुई। यह बैठक तीन सत्रों में हुई। इस दौरान कई विधायकों के नाम पर चर्चा हुई, जिन्हें सिद्दरमैया सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

राहुल गांधी से मिलेंगे सिद्दरमैया और शिवकुमार

सूत्रों ने बताया कि 20 से 24 संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई है और अंतिम मंजूरी के लिए इन्हें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास भेजा गया है। बेंगलुरु रवाना होने से पहले सिद्दरमैया और शिवकुमार पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिलेंगे।

लोकसभा चुनाव पर निर्भर करेगा कांग्रेस सरकार का भविष्य

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक में सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के लंबे समय तक चलने पर संदेह जताते हुए जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि इसका भविष्य 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा।

विश्लेषण पर आधारित है यह बयान- पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बयान केवल राज्य की राजनीतिक स्थिति के उनके विश्लेषण पर आधारित है। इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वह किसी से हाथ मिलाकर कुछ करने के लिए तैयार हैं।

राज्य की राजनीति में कुछ भी संभव

कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि क्या अगला (विधानसभा) चुनाव पांच साल बाद होगा? क्या हो सकता है मुझे नहीं पता। लेकिन, इस सरकार का भविष्य आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम पर निर्भर करेगा, यह मैं जानता हूं। मैं कुछ छिपा कर नहीं बोल रहा हूं और न ही मैं कोई ज्योतिषीय भविष्यवाणी कर रहा हूं। मेरी राय यह है कि राज्य की राजनीति में कुछ भी हो सकता है।