Move to Jagran APP

17th Lok Sabha First Session: अलग-अलग वेशभूषा में पहुंचे सांसद, तस्‍वीरों में सतरंगी नजारा

17th Lok Sabha के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। सोमवार को नवनिर्वाचित सांसद अलग अलग परिधानों में संसद भवन पहुंचे। पूरा परिसर सांसदों के सतरंगी नजारे से सराबोर हो रहा था।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 17 Jun 2019 02:19 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2019 03:08 PM (IST)
17th Lok Sabha First Session: अलग-अलग वेशभूषा में पहुंचे सांसद, तस्‍वीरों में सतरंगी नजारा

नई दिल्‍ली, एजेंसी। 17th Lok Sabha First Session संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सोमवार को नवनिर्वाचित सांसद अलग अलग परिधानों में संसद भवन पहुंचे। संसद का बजट सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। यही नहीं शपथ ग्रहण में भी भाषाई विविधता देखने को मिली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र नए साथियों के साथ परिचय करने का एक सुनहरा अवसर है।  

loksabha election banner

सत्र के शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि विपक्ष के लोग नंबर की चिंता छोड़कर निष्‍पक्ष भाव से जनकल्‍याण को प्राथमिकता देते हुए इस सदन की गरिमा को ऊपर उठाने की कोशिश करेंगे।  

 

सांसद गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) मिथिला की पारंपरिक पोशाक में नजर आए... 

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पीली पगड़ी में नजर आए.... 

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ अपने पिता के साथ नजर आए.... 

बालेश्वर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित 64 वर्षीय सांसद प्रताप चंद्र सारंगी अपने चिरपरिचित अंजाद में दिखाई दिए। उनकी उनकी सादगी के कारण लोग उन्‍हें ओडिशा का मोदी कहते हैं।

भोजपुरी गायिकी की दुनिया से सियासत में कदम रखने वाले मनोज तिवारी ने गुलाबी कुर्ता पहन रखा था। 

अभिनय की दुनिया से सियासत में कदम रखने वाले सन्‍नी देओल थम्‍स अप करते दिखाई दिए। 

कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से निर्वाचित होकर आए भाजपा के युवा चेहरे तेजस्वी सूर्या भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। 

पश्चिम बंगाल की कांथी लोक सभासीट से चुनाव जीतकर आए भाजपा के निशित प्रमाणिक भी पारंपरिक परिधान में दिखे।

भाजपा सांसद रवि किशन ने नीली सदरी पहन रखी थी और आंखों पर काला चश्‍मा लगा रखा था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.