तेलंगाना में इस वक्त भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा गए हैं। लोगों को को पिछले कई दिनों से जलभराव और टैफ्रिक जैसे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी हैदराबाद के कई स्थानों पर बाढ़ आ गई। यहां पर भारी बारिश चलते जल प्रलय जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच हैदराबाद के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया।
तेलंगाना में भारी बारिश का कहर जारी, कई इलाकों में भरा पानी, देखें ताजा तस्वीरें

तेलंगाना में भारी बारिश बनी आफत, हुआ जलभराव

लोगों की संपत्ति का हुआ नुकसान
तेलंगाना में हुई भारी बारिश के बाद राजधानी हैदराबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। एक महिला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें बहुत नकुसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी संपत्ति को बुरी तरह प्रभावित हुई है।

जेसीबी का इस्तेमाल कर एक ओवरफ्लोिंग कैनाल में फंसे 2 कार यात्रियों को बचाया गया
तेलंगाना के रंगारेड्डी इलाके में जेसीबी का इस्तेमाल कर एक ओवरफ्लोिंग कैनाल में फंसे 2 कार यात्रियों को बचाया गया

बाढ़ ने ली लोगों के जिंदगी
इस बाढ़ में 50 लोगों के करीब लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई इलाकों में जलभराव जैसे समस्या सहित टैफिक से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं इस बाढ़ के चलते हजारों करोड़ो रुपये का नुकसान भी हो गया। शहर में 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

महाराष्ट्र में भी बने बाढ़ के हालात
आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा गए हैं।
a