सनबर्न से लेकर रेज़र बर्न तक की समस्या को दूर करता है टीबैग। टीबैग्स को गर्म पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने दें फिर उन्हें जलन वाली जगह पर लगाएं। त्वचा पर टीबैग्स को रगड़ना नहीं है। इसी तरह आप रैशेज़ और कीड़ों-मकोड़ों के काटने से हो रही खुजली की जगह भी रख सकते हैं। खुजली और जलन में आराम मिलेगा।
जलन, सूजन और खरोंच के लिए दवाइयों का नहीं टी-बैग्स का करें इस्तेमाल


टीबैग्स को गर्म पानी में भिगाकर दोनों आंखों पर 20 मिनट्स के लिए रखें। नींद न पूरी होने से आंखों में होने वाले सूजन को कम करता है। साथ ही डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।

अगर ब्रश करते वक्त आपके मसूड़ों से भी ख़ून आता है तो टीबैग्स बहुत मददगार हो सकता है। मसूड़ों पर ठंडा किया हुआ यूज़्ड टीबैग रखें। जल्द ही मसूड़ों से ख़ून आना बंद होगा और सूजन में भी कमी देखने मिलेगा।

टीबैग बाहरी खरोंचों को जल्द हील करता है। टीबैग्स में टैनिन होता है, जो खरोंचों से निकलनेवाले ख़ून को रोकता है।

टी बैग्स में मौजूद टैनिक एसिड मस्सों को प्रभावी बनानेवाले बैक्टीरिया से लड़ता है, जिसके चलते मस्सों के सूखने की प्रक्रिया में तेज़ी आती है। मस्सों पर 10 मिनट के लिए गर्म टीबैग रखें। दिन में दो-तीन बार यह प्रक्रिया दोहराएं।