बुधवार को नालंदा के दीपनगर स्टेडियम में बाबा रामदेव के तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक किया गया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि नालंदा की धरती पर पहली बार योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें योग की सभी पद्धति को सिखाया जाएगा।
तस्वीरों में देखें... नालंदा में बाबा रामदेव के योग शिविर का उद्घाटन, उमड़ी भीड़


बाबा रामदेव ने कहा कि तीन दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले लोगों को 99 फीसद बीमारी से मुक्ति मिल जाएगी। वे 12 से 14 मई तक बोधगया और गया के गांधी मैदान में भी योग शिविर लगाएंगे।

पतंजलि योग समिति द्वारा गया और बोधगया में तीन दिन तक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें पचास हजार लोग शामिल होंगे। योगगुरु 12 से 14 मई तक बोधगया और गया के गांधी मैदान में निश्शुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर के माध्यम से योगाभ्यास कराएंगे।

बाबा रामदेव का कहना है कि आज हम राजनैतिक रूप से भले आजाद हो चुके हैं। लेकिन, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सबका एकमात्र निदान योग ही है।

उन्होंने कहा कि बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा मोटापा कम है। जो लोग मोटापा, ब्लडप्रेशर, शुगर व हार्ट के रोगों से जूझ रहे हैं, उन्हें योग से ठीक किया जा सकता है। योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि योग से सदाचार बढ़ता है। सदाचार बढ़ेगा तो दुराचार घटेगा।