Move to Jagran APP

महिला विश्व चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची MC मैरीकॉम

तीन बच्चों की मां मणिपुर की 35 वर्षीय मैरीकॉम ने पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था

By Lakshya SharmaEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 09:28 PM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 10:48 AM (IST)
महिला विश्व चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची MC मैरीकॉम
महिला विश्व चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची MC मैरीकॉम

नई दिल्ली, जेएनएन। पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा) ने रविवार को कजाखिस्तान की राष्ट्रीय चैंपियन ऐजरिम कासेनायेवा को 5-0 से हराकर आइबा महिला विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैरीकॉम अपने छठे विश्व खिताब पर नजर गड़ाए बैठी हैं। आयरलैंड की कैटी टेलर के अलावा मैरीकॉम ने पांच बार विश्व खिताब अपने नाम किया है।

loksabha election banner

तीन बच्चों की मां मणिपुर की 35 वर्षीय मैरीकॉम ने पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और फिर 2002 से लेकर 2010 तक लगातार पांच स्वर्ण पदक जीते। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद मैरीकॉम ने कहा कि मुक्केबाजी की बाउट में कुछ भी संभव है। देश और मेरे प्रशंसक मुझसे स्वर्ण पदक चाहते हैं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देकर स्वर्ण जीतने का प्रयास करुंगी। मुक्केबाजी मेरा जीवन है और मैं अपने खेल पर ध्यान दूंगी। मैं अपने खेल और अपने समर्थकों के प्यार का लुत्फ उठा रही हूं। मैं अभी भी कड़ी मेहनत कर रही हूं और कड़ी मेहनत का फल मिलता है।

मनीषा ने जड़े दमदार पंच 

युवा मुक्केबाज मनीषा (54 किग्रा) ने गत विश्व चैंपियन कजाखिस्तान की डिना जोलामैन को 5-0 से हराया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर अपने पहले पदक की ओर कदम बढ़ा दिए। इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और काचरी भाग्यवती (81 किग्रा) ने भी रविवार को केडी जाधव हाल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अपने पहले विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहीं 20 वर्षीय मनीषा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अनुभवी डिना को आसानी से मात दी। हरियाणा की मनीषा ने डिना को दूसरी बार धूल चटाई। इससे पहले उन्होंने इस कजाक मुक्केबाज को सिलेसियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरा चुकी थीं।

जीत के बाद मनीषा ने कहा कि मेरे लिए रिंग में उतरने के बाद यह मायने नहीं रखता कि मेरी विरोधी विश्व चैंपियन है या फिर रजत पदक विजेता है। मैं अपना खेल खेलती हूं और जो मुझे कोच बताते हैं वह करती हूं। मैं इसी तरह से अपनी अगली बाउट में खेलूंगी।

वहीं एशियन चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता बोरगोहेन ने दिन की दूसरे मुकाबले में पनामा की एथेयना बाईलोन को 5-0 से हराया। असम की यह 21 वर्षीय बोरगोहेन मंगलवार को आस्ट्रेलिया की काये फ्रांसिस से भिड़ेंगी। उधर भाग्यवती के लिए जर्मनी की लंबी कद की इरिना श्कोनबर्गर के खिलाफ मुकाबला ज्यादा मुश्किल था लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने उन्हें 4-1 से हराया। हालांकि सरिता देवी (60 किग्रा) को रविवार को आयरलैंड की एने हैरिंगटन के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

सोना जीतकर ही लौटेगी मनीषा : मां ऊषा

कैथल, जेएनएन। गत विश्व चैंपियन कजाखिस्तान की मुक्केबाज को हराने वाली मनीषा मौन की मां ऊषा रानी ने बताया कि मनीषा की तैयारी अच्छी है। उन्हें उम्मीद है कि बेटी देश के लिए सोना जीतकर ही लौटेगी। डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर पर दैनिक जागरण से बातचीत में ऊषा रानी ने बताया कि वह पहला मुकाबला देखने के लिए पड़ोसी के साथ दिल्ली गई थी। 

दूसरा मुकाबला देखने के लिए मनीषा के पिता दिल्ली गए हैं। उन्होंने यहीं अपने घर में पड़ोसियों के संग पूरा मैच देखा। आगे के मुकाबले देखने व मनीषा का उत्साह बढ़ाने के लिए वे फिर से दिल्ली जाएंगी।

मनीषा के साथ दिल्ली गए स्थानीय कोच गुरमीत सिंह और विक्रम ढुल ने बताया कि मनीषा पूरी फॉर्म में है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगी। मनीषा का अगला मुकाबला 20 नवंबर को बुलगारिया की मुक्केबाज के साथ होगा। इस मुकाबले में जीत के साथ ही मनीषा का पदक पक्का हो जाएगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.