PKL-8: अपने डिफेंस के दम पर थलाइवाज ने हरियाणा को 19 अंकों से हराया

दोनों टीमों का यह आठवां मैच था। थलाइवाज की यह तीसरी जीत है। उसके नाम एक हार भी है जबकि उसके चार मैच टाई भी रहे हैं। डिफेंस में 18 टैकल प्वाइंट लेने वाली यह टीम बीते छह मैचों से अजेय है। हरियाणा को चौथी हार मिली है।