Move to Jagran APP

PKL 2019 Playoffs: जानिए कौन सी टीम के बीच किस दिन होंगे कबड्डी के महामुकाबले

PKL 2019 Playoffs Schedule प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 02:47 PM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 02:47 PM (IST)
PKL 2019 Playoffs: जानिए कौन सी टीम के बीच किस दिन होंगे कबड्डी के महामुकाबले
PKL 2019 Playoffs: जानिए कौन सी टीम के बीच किस दिन होंगे कबड्डी के महामुकाबले

नई दिल्ली, जेएनएन। PKL 2019 Playoffs Schedule: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों का ऐलान हो गया है। 132 ग्रुप मैचों के बाद ये तय हो पाया है कि Pro Kabaddi League 2019 (PKL 2019) में कौन सीट के बीच किस दिन नॉकआउट मैच होंगे। पीकेएल का पहला नॉकआउट गेम सोमवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। 

loksabha election banner

इन टीमों ने सीधे सेमीफाइनल में बनाई जगह

प्रो कबड्डी लीग 2019 में जिन दो टीमों ने सीधे इस लीग के सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है, उनमें दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) और बंगाल वॉरियर्स(Bengal Warriors) की टीम का नाम शामिल है। इनके अलावा यूपी योद्धा(UP Yoddha), हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers), यू मुंबा (U Mumba) और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच एलीमिनेटर मुकाबले होंगे। 

ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद Pro Kabaddi League 2019 Points Table 

1. Dabang Delhi KC (85 अंक)

2. Bengal Warriors (83 अंक)

3. UP Yoddha (74 अंक)

4. U Mumba (72 अंक)

5. Haryana Steelers (71 अंक)

6. Bengaluru Bulls (64 अंक)

बता दें कि इस बार कुल 12 टीमों ने प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लिया था। हैरान करने वाली बात ये है कि साल 2018 की उपविजेता और सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम पटना पाइरेट्स इस बार 8वें नंबर पर रही है। वहीं, मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद छठे स्थान पर रही है। उधर, दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स ने दमदार प्रदर्शन कर सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

PKL 2019 Playoffs Schedule:

पहला एलिमिनेटर - 14 अक्टूबर - यूपी योद्धा बनाम बेंगलुरु बुल्स (रात साढ़े 7 बजे)

दूसरा एलिमिनेटर - 14 अक्टूबर - यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स (रात साढ़े 8 बजे)

पहला सेमीफाइनल - 16 अक्टूबर- दबंग दिल्ली बनाम पहला एलिमिनेटर विजेता (रात साढ़े 7 बजे)

दूसरा सेमीफाइनल - 16 अक्टूबर - बंगाल वॉरियर्स vs दूसरा एलिमिनेटर विजेता (रात साढ़े 8 बजे)

फाइनल मुकाबला - 19 अक्टूबर- सेमीफाइनल 1 विजेता vs सेमीफाइनल 2 विजेता (रात साढ़े 7 बजे)

सभी मुकाबले अहमदाबाद के Eka Arena By Transstadia में आयोजित होंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.