Neeraj Chopra: 88.13 मीटर थ्रो के साथ नीरज ने जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स का पहला सिल्वर मेडल
Neeraj Chopra final वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन इवेंट के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रोंज मेडल था जो अंजू बाबी जार्ज ने 2003 पेरिस में दिलवाया था।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 08:16 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओरेगन में हो रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह भारत के पहले मेल एथलीट हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है।
नीरज का पहला और पाचवां प्रयास फाउल रहा था लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया और सिल्वर मेडल जीत लिया। इससे पहले भारत का वर्ल्ड एथलेटिक्स में ब्रोंज मेडल था जो 2003 पेरिस चैंपियनशिप में लंबी कूद में आया था।
फाइनल इवेंट का परिणामडिफेंडिंग चैंपियन एंडरसन पीटर्स, गोल्ड(90.54 मीटर)
नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, सिल्वर (88.13 मीटर)जैकब वैडले, ब्रोंज मेडल (88.09 मीटर)नीरज का ओलंपिक से वर्ल्ड एथलेटिक्स के फाइनल का सफरपावो नुर्मी गेम्स- 89.30 मीटरकुआर्तोन गेम्स- 86.69 मीटरडायमंड लीग-89.94 मीटरवर्ल्ड एथलेटिक्स क्वालीफायर- 89.39 मीटरसिल्वर मेडल वर्ल्ड एथलेटिक्स- 88.13 मीटर
नीरज ने पहले ही प्रयास में किया था क्वालीफाई
क्वालीफाइंग इवेंट में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी। रोहित यादव की बात करें तो वह 80.42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। फाइनल के लिए आटोक्वालिफाइंग मार्क 83.50 मीटर रखा गया था।ओलंपिक के बाद नीरज का सफर
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में आगे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन में लगाताक सुधार कर यह साबित भी किया है। नीरज ने इसी साल दो बार अपने नेशनल रिकार्ड को पीछे छोड़ा है।हाल ही में उन्होंने डायमंड लीग में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर अपना ही नेशनल रिकार्ड तोड़ा था। इससे पहले उनका रिकार्ड 89.30 मीटर था जो उन्होंने पावो नुर्मी गेम्स में बनाया था और सिल्वर मेडल हासिल किया था। उन्होंने बीते 18 जून को कुआर्तोन गेम्स में 86.69 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।It's a historic World Championship Medal for #India 🇮🇳
Olympic Champion Neeraj Chopra wins Silver Medal in men's Javelin Throw final of the #WorldAthleticsChamps with a throw of 88.13m
Congratulations India!!!!!!! pic.twitter.com/nbbGYsw4Mr
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 24, 2022