Move to Jagran APP

भारत की झोली में आया चौथा गोल्ड मेडल, खिताबी मुकाबले में जीत के साथ लवलीना बोरगोहेन बनीं वर्ल्ड चैंपियन

Lovlina Borgohain World Champion लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैंपियन बन गईं हैं। खिताबी मुकाबले में लवलीना बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की मुक्केबाज कैटलिन पार्कर को शिकस्त दी। भारत की झोली में इस इवेंट में कुल चार गोल्ड मेडल आए। निकहत जरीन ने भी गोल्डन पंच लगाया।

By AgencyEdited By: Jagran News NetworkPublished: Mon, 27 Mar 2023 12:06 AM (IST)Updated: Mon, 27 Mar 2023 12:06 AM (IST)
भारत की झोली में आया चौथा गोल्ड मेडल, खिताबी मुकाबले में जीत के साथ लवलीना बोरगोहेन बनीं वर्ल्ड चैंपियन
Lovlina Borgohain World Champion- Photo Credit- Twitter

नई दिल्ली, आईएएनएस। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में भारत की पदक तालिका में चौथा स्वर्ण पदक जोड़ा। उन्होंने 75 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पुरस्कार लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराया और अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता।

loksabha election banner

लवलीना बनीं वर्ल्ड चैंपियन

लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दो भारतीय महिलाओं में से एक हैं। फाइनल मैच में लवलीना शानदार लय में नजर आईं और उन्होंने पहले राउंड में पंच की जमकर बरसात की। हालांकि, दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर ने दमदार कमबैक किया, लेकिन आखिर में लवलीना मैच पर पकड़ बनाए रखने में सफल रहीं।

निकहत जरीन ने भी लगाया गोल्डन पंच

निकहत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं। निकहत ने अपने फाइनल मुकाबले में वियतनाम की बॉक्सर न्यूगेन थी ताम को एकतरफा अंदाज में 5-0 से रौंदा। भारतीय महिला बॉक्सर ने पिछले साल भी टूर्नामेंट में गोल्डन पंच लगाया था। निकहत शुरुआत से ही अपनी विपक्षी बॉक्सर पर हावी नजर आईं और उन्होंने न्यूगेन को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

निकहत ने 50 किलोग्राम की कैटेगिरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। निकहत भारत की ओर से दो या इससे ज्यादा खिताब अपने नाम करने वाली महज दूसरी बॉक्सर हैं। दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीते हैं।

भारत के हाथ लगे चार गोल्ड

भारत ने अपने देश में खेली जा रही विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का अंत चार गोल्ड मेडल के साथ किया। निकहत जीरन और लवलीना से पहले शनिवार को नीतू गंघास ने 48 किलोग्राम वर्ग और स्वीटी ने 81 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.