Move to Jagran APP

Boxing: लवलीना और निकहत ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया, ट्रायर के आधार पर नहीं होगा टीम का चयन

भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक बर्नार्ड डुने ने शनिवार यानी 25 मार्च को पुष्टि करते हुए बताया कि स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहाई ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पहला क्वालीफायर भी है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 26 Mar 2023 11:47 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 11:47 AM (IST)
Boxing Nikhat and Lovlina get direct entry into asian games trial will not be done

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक बर्नार्ड डुने ने शनिवार यानी 25 मार्च को पुष्टि करते हुए बताया कि स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहाई ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है जो 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पहला क्वालीफायर भी है।

loksabha election banner

एशियाई खेलों के चयन के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की नीति के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण/रजत पदक जीत लिया है, वे एशियाई खेलों में पहले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए स्वत: ही चुन लिए जाएंगे।

Boxing: लवलीना और निकहत ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया

बर्नार्ड डुने ने कहा, 'जो यहां विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण या रजत पदक जीतते हैं, वे एशियाई खेलों के लिये स्वत: ही चुन लिए जाएंगे।'

एशियाई खेलों के लिए महिला मुक्केबाज पांच वजन वर्गों 51 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 69 किग्रा और 75 किग्रा में खेलेंगी, जबकि ओलंपिक में छह वजन वर्ग हैं जो 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 66 किग्रा और 75 किग्रा हैं। इसका मतलब है कि न्यूनतम वजन वर्ग (48 किग्रा) की विश्व चैंपियन नीतू घणघस और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) स्टैंडबाई मुक्केबाज होंगी, अगर वे ओलंपिक वजन वर्ग बदलने का फैसला करती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.