पोस्टर डिजाइन व जिगल राइटिग स्पद्र्धा के विजेता पुरस्कृत
राउरकेला स्मार्ट सिटी की ओर से नेचरिग नेवरहुड चैलेंज कार्यक्रम के अधीन लोगो डिजाइन पोस्टर डिजाइन जिगल राइटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्मार्ट सिटी की ओर से नेचरिग नेवरहुड चैलेंज कार्यक्रम के अधीन लोगो डिजाइन, पोस्टर डिजाइन, जिगल राइटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके विजेताओं को महानगर निगम के आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्य ज्योति परीडा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में राउरकेला की अनीषा प्रधान, पोस्टर डिजाइन में हिमांशु प्रीतम बेहरा व जिगल राइटिग प्रतियोगिता में चिन्मय नायक को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को नकद राशि का चेक पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र दिए गए।
नेचरिग नेवरहुड चैलेंज वर्ग में राउरकेला स्मार्ट सिटी देश के प्रमुख 25 शहरों की सूची में शामिल हो गया है। इसे देखते हुए राउरकेला महानगर निगम की ओर से बच्चों के लिए आनंदमय व उपयोगी शहर के रूप में परिणित करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए लोगो डिजाइन, पोस्टर डिजाइन एवं जिगल राइटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सृजनात्मक प्रतियोगिता में थीम राउरकेला एज यंग चिल्ड्रन एंड केयर गिवर्स फ्रेंडली सिटी। देश के आधुनिक शहरों को बच्चों के लिए अनकूल एवं आनंदमय बनाने के लिए केंद्रीय गृह एवं नगर विकास मंत्रालय की ओर से नेटरिग नेवरहुड चैलेंज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन वर्नार्ड वैन लिर फाउंडेशन एवं वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट की सहभागिता पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पुरस्कार वितरण समारोह में राउरकेला नगरनिगम के डिप्टी कमिश्नर डा. गौरवमय प्रधान, राउरकेला स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी तथा महानगर निगम के कार्यपालक अभियंता मीनकेतन साहू, नेटरिग नेवरहुड के नोडल आफिसर सार्थक रथ, शहरांचल सामाजिक विकास अधिकारी विवेक राज, मैनेजर एमआइएस अनुरंजन मिज के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।