Move to Jagran APP

बुराई के प्रतीक रावण का दहन, शानदार आतिशबाजी

बुराई के प्रतीक रावण तथा भाई कुंभकर्ण का पुतला दहन विजय दशमी की शा

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Oct 2018 11:58 PM (IST)Updated: Sat, 20 Oct 2018 11:58 PM (IST)
बुराई के प्रतीक रावण का दहन, शानदार आतिशबाजी
बुराई के प्रतीक रावण का दहन, शानदार आतिशबाजी

जेएनएन, राउरकेला : बुराई के प्रतीक रावण तथा भाई कुंभकर्ण का पुतला दहन विजय दशमी की शाम को किया गया। राउरकेला के सेक्टर-13 मैदान, बीरमित्रपुर के बीआरआइ क्लब मैदान, राजगांगपुर के ओसीएल मैदान के अलावा बंडामुंडा, फर्टिलाइजर समेत अन्य स्थानों में पुतला दहन के साथ शानदार आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल हुए एवं इसका आनंद लिया।

loksabha election banner

दशहरा पूजा कमेटी राउरकेला : दशहरा पूजा कमेटी राउरकेला की ओर से सेक्टर-13 मिलन मैदान में 36वें साल भी रावण दहन एवं विजय दशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओराम मुख्य अतिथि थे। उन्होंने भारत की महान संस्कृति के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि रावण दहन कर बुराई का त्याग करने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर रघुनाथपाली के विधायक सुव्रत तरई ने कहा कि नारी का असम्मान करने वालों को समाज कभी स्वीकार नहीं करता है। रावण ने भी ऐसी गलती की थी जिसके फलस्वरूप श्रीराम को उनका वध करना पड़ा। संस्था के अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर आगरा के कारीगर के द्वारा निर्मित 55 फीट रावण एवं 50 फीट के कुंभकर्ण का पुतला दहन किया गया। पुरी व केरल के काकीनाडा से आए कलाकारों ने शानदार आतिशबाजी की। इसके आयोजन में हर्ष खेदड़िया, ललित केजरीवाल, श्रवण पोद्दार, पवन अग्रवाल, पवन खेमानी, गौरव ¨सघल, विवेक पोद्दार, चुन्नू पोद्दार, अमरेन्द्र चौधरी, भवानी सामल, विकास शतपथी, सुदीप महंती, जितेश ठक्कर, प्रकाश पोद्दार, मनोज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अनूप लाठ, अनूप टिबड़ेवाल, विशाल अग्रवाल, राहुल गुप्ता, उदय भुइयां, महेश गर्ग, अनूप अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, तरंग बंसल, आशुतोष मोदी आदि का सहयोग रहा। विधायक सुब्रत तरई ने अंत में राम का राज्याभिषेक किया। राम की भूमिका राहुल अग्रवाल एवं सीता की भूमिका पूजा अग्रवाल ने निभाई।

बीएसएल कंपनी, बीरमित्रपुर : बीएसएल कंपनी बीरमित्रपुर की ओर से स्थानीय बारी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कंपनी के सीनियर मैनेजर अमूल्य बारिक ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर आतिशबाजी के लिए पुरी से कारीगरों को बुलाया गया था। इसके आयोजन में अलोक महापात्र, बेणु मसांत, अरखित विभार, राम केरकेटा समेत अन्य की भूमिका रही। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए थे, वहीं भीड़ को देखते हुए करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। संडे मार्केट कमेटी की ओर से भी यहां रावण का पुतला दहन किया गया।

ओसीएल मैदान में रावण दहन : ओसीएल कंपनी की ओर से राजगांगपुर स्थित ओसीएल मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया था। ओसीएल के पे¨कग विभाग के कर्मचारी प्रदीप बेहरा के असामयिक निधन के कारण शाम को निर्धारित समय से पहले ही केवल इसकी औपचारिकता पूरी की गई। यहां किसी तरह की आतिशबाजी नहीं की गई। ओसीएल में शोक के कारण मैदान में पहुंचे लोग भी वापस चले गए।

रेल नगरी बंडामुंडा में रावण दहन: रेल नगरी बंडामुंडा में जय हिन्द क्लब की ओर से विजयादशमी पर रावण दहन आयोजित किया गया। इसमें राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने बतौर मुख्य अतिथि रावण के पुतले को आग लगाई। उन्होंने रावण दहन को असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक बताया। वहीं सभी लोगों से अपने अंदर छुपे लोभ, क्रोध व अहंकार रूपी रावण को मारने का आह्वान किया। पूर्व पार्षद प्रमिला सुना सम्मानित अतिथि थीं। अन्य लोगों में दमयंती सुना, आदेश सुना, बासु बनर्जी, देरेन मल्लिक, सूरज मांझी, जगदला, राजा चौधरी, प्रदीप बेहरा, संदीपन महापात्र, सौम्य नायक व क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

सुंदरगढ़ व कुतरा में भी जला रावण: विजयादशमी के पावन अवसर पर सुंदरगढ़ व कुतरा में भी बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरुप रावण दहन आयोजित किया गया। सुंदरगढ के अस्पताल चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.