Move to Jagran APP

होली पर रंग गुलाल से सराबोर रही इस्पात नगरी

रंगों का त्योहार होली इस्पात नगरी राउरकेला में धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के भय के बीच लोग कृत्रिम रंगों की जगह हर्बल व हाथों से तैयार किए गए रंगों को अधिक महत्व दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Mar 2020 11:50 PM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 06:24 AM (IST)
होली पर रंग गुलाल से सराबोर रही इस्पात नगरी
होली पर रंग गुलाल से सराबोर रही इस्पात नगरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : रंगों का त्योहार होली इस्पात नगरी राउरकेला में धूमधाम से मनाया गया। कोरोना के भय के बीच लोग कृत्रिम रंगों की जगह हर्बल व हाथों से तैयार किए गए रंगों को अधिक महत्व दिया। मंगलवार की सुबह से शाम तक शहर भर में रंग गुलाल उड़ता रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार संपन्न हुआ। जगह-जगह होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ।

loksabha election banner

आधा दर्जन स्थानों पर हुआ होलिका दहन : शहर के हर मोहल्ले व गली में होलिका दहन हुआ पर भव्य रूप से आधा दर्जन स्थानों में सामाजिक संगठनों की ओर से होलिका दहन किया गया। सुबह डंडा रोपण कर शाम को होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए। लाइफ लाइन मैदान सिविल टाउनशिप में सुबह डंडारोपण किया गया जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में आकर पूजा अर्चना की तथा फाग गाया और पकौड़ा चाप व ठंडाई का आनंद लिया। चालीस साल से यहां होलिका दहन किया जा रहा है। हरिओम बंसल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, दौलत अग्रवाल, शशि बगड़िया, राजेश गर्ग, रमेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल प्रमुख ने आयोजन में सहयोग किया। सिविल टाउनशिप के मॉडर्न फील्ड में होलिका दहन उत्सव में विधायक शारदा प्रसाद नायक बतौर अतिथि शामिल हुए। इसी तरह आयकर विभाग कार्यालय के पास मैदान, मधुसूदन चौक, बिरसा डाहर रोड, कोयलनगर, झीरपानी के अलावा कालोनी व बस्तियों में होलिका दहन किया गया।

सुबह से ही रंग गुलाल से सराबोर रहे लोग : शहर में धूमधाम से होली पर्व मनाया गया। मुख्य मार्ग होली खेलने के लिए टोलियों में लोग निकले और फाग गीत गाते हुए एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवं होली की शुभकामना दी। रेलवे कालोनी गांधी नगर में होली के मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीजद के टाउन अध्यक्ष गगन पंडा, जोन कार्यकारी अध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्व पार्षद बृजेश महतो, चेतन कुमार, योगेन्द्र सिंह प्रमुख मौजूद रहे। द्वारिका पुरी कचहरी रोड में युवा व्यवसायी संघ के कार्यक्रम में युवाओं ने सामूहिक रूप से होली खेली। इसमें सीताराम बेरलिया, सुदर्शन गोयल, अजय प्रमुख ने होली के गीत व ढपली की थाप पर जमकर मस्ती की। सिविल टाउनशिप, बसंती कालोनी, छेंड कालोनी, कोयलनगर, जगदा, झीरपानी, इस्पातांचल के सेक्टरों के अलावा बस्तियों सहित गली-कूचे में बच्चों ने जमकर होली खेली और खूब अबीर-गुलाल उड़ाया। पद्मनाभ इंजीनियरिग कॉलेज में छात्रों ने कीचड़ की होली खेली। लाल बिल्डिग गली में शिवाजी युवा संघ के कार्यक्रम में अबील-गुलाल के साथ ठंडाई का भी प्रबंध किया गया था।

एकजुट दिखा मारवाड़ी समाज : महाराजा अग्रसेन सेवा संघ, हरियाणा नागरिक संघ एवं राजस्थान परिषद की ओर से महाराजा अग्रसेन भवन में होली मिलन कार्यक्रम किया गया। जिसमें महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष हरिओम बंसल, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले, राजस्थान परिषद के अध्यक्ष प्रेम मोदी ने लोगों के साथ फूलों की होली खेलकर पर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम में समाज के सौ से अधिक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्व को खास बना दिया। इसका संचालन वरुण सोमानी, मेघा अग्रवाल व अमृता बंसल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक बबल गोयल के अनुसार सभी के लिए प्रसाद का भी प्रबंध किया गया था। सेवा संघ के उपाध्यक्ष सुरेश केजरीवाल, हरिओम बंसल, रमेश अग्रवाल पानपोष के अलावा केदार केडिया, सीताराम अग्रवाल, दौलत अग्रवाल, सुदर्शन गोयल, सुभाष गुप्ता, प्रभात टिबड़ेवाल, पूरनमल अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल रोमको, बृजमोहन अग्रवाल के अलावा अन्य संस्थाओं से जुड़े अरुण सोमानी, मांगीलाल बोथरा, सुभाष गुप्ता, संतोष पारिक, बिक्रम बोथरा, बिष्णुदयाल अग्रवाल, बंदना टिबड़ेवाल, नैना अग्रवाल, प्रतीक कयाल, तरुण मलानी, पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, ब्राह्मण कल्याण सभा के दिलीप शर्मा प्रमुख ने शामिल होकर समाज में सदभावना का संदेश दिया।

विधि व्यवस्था को मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन : होली के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी के साथ अल्पसंख्यक बहुल नाला रोड से प्लांट साइट चौक तक बड़ी संख्या में जवान मुस्तैद दिखे। इस क्षेत्र में अस्थायी चौकी भी स्थापित की गई थी। नमाज के समय आवागमन बंद रखा गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.