Move to Jagran APP

आधी आबादी के स्वावलंबन व अत्याचार मुक्ति पर जोर

विश्व महिला दिवस पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 07:43 AM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 07:43 AM (IST)
आधी आबादी के स्वावलंबन व अत्याचार मुक्ति पर जोर
आधी आबादी के स्वावलंबन व अत्याचार मुक्ति पर जोर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : विश्व महिला दिवस पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाओं को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें अत्याचार से मुक्त रखने, स्वावलंबी बनाने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सरकार की ओर से मिल रही सुविधा एवं संविधान में दिए गए अधिकारों पर चर्चा की गई। झीरपानी आरसी चर्च हमीरपुर : झीरपानी स्थित आरसी चर्च, हमीरपुर में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष एमा एक्का ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों व दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया। सम्मानित अतिथि सरपंच झीरपानी प्रभा खलको तथा अधिवक्ता बिजंती केरकेटटा के अलावा चर्च के फादर लवरेंतुस लकड़ा, सहायक फादर जोहन किडो, जोवाकिन लकड़ा, सुशील किडो, जेम्स टोप्पो, जूलियस एक्का, मार्कोस केरकेटटा ने महिलाओं के अधिकार तथा सुरक्षा प्रदान करने में समाज के हर वर्ग का कर्तव्य होने की बात कही। रुबेन एक्का, पुष्पा बुड, मरिया एक्का, सिस्टर क्लोरी, सुनीता केरकेटटा प्रमुख ने सहयोग किया। मां उग्रतारा चेरिटेबल ट्रस्ट : मां उग्रतारा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया। शकुंतला साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सचिव उर्मिला आचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल, सम्मानित अतिथि बीके साहू ने महिला सशक्तीकरण, शिक्षा तथा संगठित होने पर जोर दिया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आठ मार्च 1908 को महिला दिवस मनाने तथा पूंजीवाद के हार मानने की बात कही। कहा कि महिला व पुरुष श्रमिकों को समान वेतन देने व अधिकार मिला था। मानव तस्करी, अत्याचार व शोषण बंद कर मातृ शक्ति का गठन होने से समाज में आर्थिक स्थिति में सुधार आने की बात कही। शांतिलता साहू, कूनी पात्र, रजनी महापात्र, सुजाता महापात्र, विजयलक्ष्मी राव, सस्मिता परीडा, आरती प्रधान, कविता साहू, शांतिलता गौड़, निर्मला महापात्र, सुजाता पात्र, विष्णुप्रिया धल, अनुलता बेहरा, सीमा पाइकराय, सविता पंडा, कंचन पलइ, झुनू गौड़, सस्मिता नायक, कृष्णा नायक, मीना महंती, पुष्पलता शामिल थे।

loksabha election banner

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा : मारवाड़ी युवा मंच के तहत राउरकेला में महिला शाखा जागृति ने इस वर्ष अनोखे अंदाज में महिला दिवस मनाया। समाज में विभिन्न क्षेत्र शासन, प्रशासन, बैंकिग, क्रिकेट, पुलिस आदि क्षेत्रों में समर्पित महिलाओं को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे भेंट किए गए। जागृति शाखा अध्यक्ष नैना अग्रवाल, युवा मीणा मित्तल एवं कोषाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने पश्चिमांचल आइजी कविता जालान, राउरकेला की अतिरिक्त जिलापाल अबोली सुनील नरवाने, महिला थाना अधिकारी संजुक्ता एवं एसबीआइ उदितनगर शाखा की प्रबंधक संतोषनी पति को स्मृति चिन्ह, पौधा देकर महिला दिवस उल्लास सहित मनाया।

कृषि विज्ञान केन्द्र व नाबार्ड : कृषि विज्ञान केंद्र व नाबार्ड सुंदरगढ़ की ओर से महिला दिवस मनाया गया। इसमें ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर के प्रोफेसर पीके पाइकराय ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कृषि विज्ञानी मानसी भोल, नाबार्ड के डीडीएम शक्तिप्रसन्न महापात्र, जिला कृषि अधिकारी रिलिजस बेक एवं पीतांबर शामिल थे। इस मौके पर महिलाओं के अधिकार तथा स्वावलंबन के क्षेत्र में काम कर रही हेमा एक्का, बसंती सिंह, ज्योत्सनारानी मिश्र को सम्मानित किया गया। हेमा एक्का को बिसरा ब्लाक की तीन सौ से अधिक महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देने तथा उन्हें आर्थिक सहायता के साथ मुफ्त में बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्रशंसा करने के साथ सम्मान भी दिया गया।

लायंस क्लब वेदव्यास कोहिनूर : लायंस क्लब ऑफ वेदव्यास कोहिनूर की ओर से पटचित्र कलाकार मेटालर्जिकल एवं मैटेरियल इंजीनियरिग में एमटेक की छात्रा भाग्यश्री साहू को सम्मान प्रदान किया। संगठन की अध्यक्ष वैशाली खरिया की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग्यश्री साहू ने कोरोना काल में किस तरह उसकी रुचि पटचित्र में जागने तथा पहचान बनने के संबंध में जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में नाम लेना व बातचीत करना सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस छोटे से काम के लिए इतनी ख्याति मिलेगी यह कभी सोचा नहीं था। उन्होंने महिलाओं से पूरे लगन के साथ काम करने का अनुरोध किया। उमा अग्रवाल, प्रगति गुप्ता, उषा गुप्ता, प्रियंका कोचर, मीनाक्षी बोथरा, जसपाल कौर, श्वेता अग्रवाल, भारती सिघल, श्वेता जैन, स्वेता बेरलिया समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.