Move to Jagran APP

180 परीक्षार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लेकर मैट्रिक में हासिल किया ए-1 ग्रेड

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jul 2022 04:03 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jul 2022 04:03 AM (IST)
180 परीक्षार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लेकर मैट्रिक में हासिल किया ए-1 ग्रेड

180 परीक्षार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक लेकर मैट्रिक में हासिल किया ए-1 ग्रेड

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बुधवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से सीबीएससी की तर्ज पर दो बार परीक्षा ली गई एवं दोनों परीक्षा के कुल अंक के आधार पर परिणाम की घोषणा की गई है। कोरोना के चलते दो साल बगैर परीक्षा के परिणाम जारी किया गया थौ। इस साल लिखित परीक्षा होने पर विद्यार्थियों में खास उत्साह था। राज्य में परिणाम 90.55 फीसद था जबकि सुंदरगढ़ जिले में परिणाम 92.02 फीसद रहा। कुल उत्तीर्ण 22,983 परीक्षार्थियों में बालक 10,901 एवं बालिका 12,082 हैं। सुंदरगढ़ जिले में कुल 400 हाईस्कूल से 24,975 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 1648 अनुपस्थित थे जबकि 23327 ने परीक्षा दी थी। इसमें से 180 परीक्षार्थी 90 फीसद से अधिक अंक लेकर ए-1 ग्रेड लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। 1826 को 80 फीसद से अधिक अंक के साथ ए-2 ग्रेड मिला है। 70 फीसद से अधिक अंक से 4718 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए एवं उन्हें बी-1 ग्रेड मिला। 60 फीसद से अधिक अंक के साथ 6507 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं एवं उन्हें बी-2 ग्रेड दिया गया। 5982 को सी ग्रेड, 3263 को डी ग्रेड तथा 507 को ई ग्रेड मिला है। 341 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्षों की तुलना में इस साल का परिणाम बेतहर रहा है। सरस्वती शिशु विद्यामंदिर सेक्टर-6 अव्व्ल जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला के सेक्टर-6 स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर से इस वर्ष कुल 153 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 44 को 90 फीसद से अधिक अंक ए-1 ग्रेड मिला है। 77 को 80 फीसद से अधिक अंक लेकर ए-2 ग्रेड मिला जबकि 24 को बी-1 ग्रेड मिला। 07 को बी-2 ग्रेड एवं एक को सी ग्रेड मिला है। साईं स्मिता को कुल 600 में 589 अंक यानी 98.1 फीसद अंक मिले हैं एवं वह स्कूल में अव्वल हैं। सुचिस्मिता परीडा को 587 अंक यानी 97.8 फीसद अंक मिले हैं। 586 अंक लेकर उज्जाइन तीसरे स्थान पर रही। 90 फीसद से अधिक अंक लाने वालों में स्कूल की विष्णु प्रिया, सुचिस्मिता दास, आशीष पंडा, रश्मिता, पीयूष, अखिल, स्वीटी महाराणा, आकाश पात्र, निवेदिता मिश्रा, प्रीतेंश, संचिता राउतराय, स्नेहलता माझी, दीव्यदर्शिनी साहू, ज्ञानरंजन साहू, सोनम पात्र, शुभश्री दास, देवाशीष मुदली, गौरव साहू, मधुस्मिता बेहरा, राजश्री महापात्र, प्रियंका प्रधान, सौम्यरंजन महकुड़, वर्षा नायक, सुप्रिया दास, अनन्या स्वाईं, दीप्तिश्री साहणी, निवेदिता साहू, रश्मिप्रभा जेना, अंशुमान, चित्ता, स्मृतिप्रभा साहू, प्रयांशु जेना, प्रीतिमयी नायक, अर्पिता बेहरा, शुभेन्दु महापात्र शामिल हैं। चिन्मय विद्यालय राउरकेला : सेक्टर-7 स्थित ओडिया माध्यम के चिन्मय विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 119 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 10 को ग्रेड-ए-1 मिला जबकि 22 को ग्रेड ए-2 मिला है। 39 को बी-1 ग्रेड, 37 को बी-2 ग्रेड, 10 को सी एवं 1 को डी ग्रेड मिला है। कुल 600 में 585 अंक लेकर स्कूल में अव्वल आये हैं वहीं 565 अंक के साथ हेमंत कुमार साहू, 564 अंक लेकर मानस रंजन पंडा तीसरे स्थान पर रहे। टॉप टेन में अनन्या राउत, दिव्यश्री साहू, अर्पिता नायक, आयुषी मिश्रा, राजेश साहू, स्मृतिरेखा महापात्र ने जगह बनायी। मधुसूदन शिक्षा निवास : सेक्टर-17 स्थित मधुसूदन शिक्षा निवास से कुल 252 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें सात को 90 फीसद से अधिक अंक लेकर ए-1 ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 80 फीसद से अधिक अंक लेकर 43 को ए-2 ग्रेड मिला है। 70 फीसद से अधिक अंक लेकर बी-1 ग्रेड से 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 73 को बी-2 ग्रेड, 63 को सी ग्रेड तथा 19 को डी ग्रेड मिला है। सरस्वती शिशु विद्यामंदिर : शिवाजी मार्ग सरस्वती शिशु विद्यामंदिर से 50 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। यहां 80 फीसद से अधिक ए-2 ग्रेड छह विद्यार्थियों को मिले हैं। आठ विद्यार्थियों को बी-1 ग्रेड, 19 को बी-2 ग्रेड, 16 को सी ग्रेड तथा एक को डी ग्रेड मिला है। कुल 600 अंक में से 526 अंक लेकर नेहा साहू स्कूल में अव्वल हैं। उन्हें 87.6 फीसद अंक मिले हैं। 516 अंक लेकर दूसरे स्थान पर सत्य प्रकाश शर्मा आये हैं जिन्हें 86 फीसद अंक मिले। 513 अंक लेकर शोभा कुमारी तीसरे स्थान पर आयी हैं उन्हें 85.5 फीसद अंक मिले हैं। सरस्वती शिशु मंदिर जगदा : जगदा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से कुल 65 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे एवं सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 10 को ए-1 ग्रेड, 19 को ए-2 ग्रेड, 21 को बी-1 ग्रेड, 12 को बी-2 ग्रेड एवं तीन को सी ग्रेड मिला है। 583 अंक लेकर स्वास्तिक पात्र स्कूल में अव्वल हैं उन्हें 97.16 फीसद अंक मिले हैं। 582 अंक के लेकर रितेश साहू दूसरे स्थान पर आये हैं जिन्हें 97 फीसद अंक मिले हैं। प्रदीप्त गिरी को 571 अंक मिले हैं एवं 95.1 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर आये। टॉप टेन में 557 अंक लेकर प्रतीभा नंद चौथे, 555 अंक लेकर मनीषा महंती पांचवें स्थान पर आये। स्नेहा राउत, संग्राम साहू, बुद्धदेव साहू, सुजीत कुमार साहू, अनिमेष मंडल ने भी टॉप टेन में जगह बनायी। छेंड हाउसिंग कालोनी नोडल स्कूल : छेंड कालोनी स्थित हाउसिंग कालोनी नोडल स्कूल से कुल 78 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 74 उत्तीर्ण हुए हैं। 90 फीसद से अधिक अंक के साथ दो परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें ए-1 ग्रेड मिला है। तीन विद्यार्थियों को ए-2 ग्रेड, 12 को बी-1 ग्रेड, 19 को बी-2 ग्रेड, 22 को सी ग्रेड, 12 को डी ग्रेड, 4 को ई ग्रेड तथा 4 को एफ ग्रेड मिला है। 548 अंक लेकर मोतीलाल दास स्कूल में अव्वल आये हैं जबकि 544 अंक लेकर स्मृतिरेखा कर स्कूल में दूसरे स्थान पर आयी। ::::::::::


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.