Move to Jagran APP

कैमरों की नजर में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

राउरकेला स्मार्ट सिटी में दुर्घटना व अपराध रोकने एवं विभिन्न गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रमुख संवेदनशील चौक चौराहों के साथ 110 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभिन्न स्थानों की पहचान भी की गयी है। इसे और बेहतर बनाने के लिए शहर के आम नागरिकों से भी सुझाव भी मांगे गये। तीन कंपनियों के कैमरे आधा दर्जन चौक पर लगाये गये थे तथा नियंत्रण कक्ष से कैमरों की गुणवत्ता की जांच भी की गयी पर इसके साल भर गुजर जाने के बाद भी इस पर उल्लेखनीय काम नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Dec 2019 11:47 PM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 06:18 AM (IST)
कैमरों की नजर में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
कैमरों की नजर में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

महेंद्र महतो, राउरकेला

loksabha election banner

राउरकेला स्मार्ट सिटी में दुर्घटना व अपराध रोकने एवं विभिन्न गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रमुख संवेदनशील चौक चौराहों के साथ 110 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभिन्न स्थानों की पहचान भी की गयी है। इसे और बेहतर बनाने के लिए शहर के आम नागरिकों से भी सुझाव भी मांगे गए थे। तीन कंपनियों के कैमरे आधा दर्जन चौक पर लगाए भी गये थे तथा नियंत्रण कक्ष से कैमरों की गुणवत्ता की जांच भी की गयी। पर एक साल गुजर जाने के बाद भी इस पर उल्लेखनीय काम नहीं हो पाया है।

राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से रिग रोड पर बिसरा चौक, शॉमिल चौक, आइजी पार्क ट्रैफिक टावर, सेक्टर-4 डीएवी कॉलेज चौक, सेक्टर-2 बस स्टैंड, सेक्टर-3 चौक, सेक्टर-20 पानी टंकी, वीआइपी रोड चौक, आमबगान चौक, सेक्टर-6 चौक, सेक्टर 7-17 चौक, सेक्टर-8 जुबली पार्क चौक, सेक्टर-14 डीपीएस स्कूल चौक, स्पेश चौक, अभिज्ञान चौक, एसओएस विलेज चौक, डीएवी स्कूल चौक, हनुमान वाटिका चौक, सरना चौक, साततल्ला चौक, ट्रैफिक चौक में कैमरे लगाने की योजना थी। पानपोष रोड में पानपोष गांधी चौक, सरकारी कॉलेज चौक, आइटीआइ चौक, एसटीआइ चौक, बिरजापाली कोर्ट, एसपी आफिस, आंबेडकर चौक के अलावा मालगोदाम रोड, मंगल भवन गली, डेली मार्केट टाउन हाईस्कूल, प्लांट साइट चौक, ग्लेमर चौक, ओडिशा वस्त्र भंडार के पास, बिग बाजार चौक, पुराना टैक्सी स्टैंड, मधुसूदन चौक, रेलवे स्टेशन चौक, गांधी रोड, न्यू बस स्टैंड में सीसी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया था।

इसके अलावा लाइफ लाइन चौक केकरी बेकरी चौक, एसबीआइ ट्रेनिग सेंटर चौक, पानपोष अनुमंडलीय अस्पताल, पानपोष शुक्रवार बाजार, स्पो‌र्ट्स हॉस्टल, हाईटेक बाइपास, ए4-1 के पास सिविल टाउन, हॉकी चौक, अंबिका बिरसा मुंडा चौक, डीएन पटेल चौक, आरजीएच चौक, आरएमसी वेस्को चौक, जनता निवास गली, पावर हाउस रोड, इंदिरा गांधी चौक, वीएसए मार्केट छेंड, चिन्मय स्कूल, रिम्स चौक,बीएसएनएल चौक, बीजू पटनायक चौक, तुलसीटोला, कोआपरेटिव कॉलोनी, जेल चौक, एचके राय कॉलेज चौक पर भी कैमरे की नजर रखा जाना था। कोयलनगर, जगदा व शक्तिनगर इलाके में हिल टॉप चौक, कोयलनगद डी-ई ब्लाक, कोयलनगर डीए चौक जगन्नाथ मंदिर, झीरपानी थाना चौक, कोयलनगर बीसी ब्लॉक, महापात्र मार्केट कांप्लेक्स, शक्तिनगर चौक, प्रतिभा कंप्यूटर के पास, सरना चौक जगदा, बीएसएनल सीडब्यूएस एनआइटी चौक, एनएसी मार्केट शिव मंदिर के पास, एनआइटी पीछे रोड कैमरे लगाए जाएंगे।

वहीं एनएच-143 पर नगर रखने के लिए देवगांव गांधी कॉलेज के पास, रंगीला चौक, जलदा सी ब्लॉक, नवकृष्ण नगर, बाजी राउत चौक में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया था। बसंती कॉलोनी से लेकर बीएसएनएल चौक तक मालगोदाम चौक, बसंती कॉलोनी डीएल चौक, रेलवे कॉलोनी बाजार, गोपबंधुपाली रेलवे स्टेशन चौक, बीएसएनएल चौक में कैमरे लगाने का प्रस्ताव है। राउरकेला चैंबर भवन, आयकर कार्यालय, मधुसूदन मार्ग, भट्टी रोड, सेल चौक, तिलकानगर चौक, बंडामुंडा सेक्टर-ए चौक, सेक्टर-सी चौक, डी केबिन चौक, डुमेरता चौक, कोयलागेट चौक, एनएच आरसीसीएफ चौक, सुभाष पार्क, उदितनगर परेड मैदान, रोटरी पार्क, बिरसा स्टेडियम, वन स्टॉप राउरकेला, आइजी पार्क मेन गेट, भंज भवन चौक आदि स्थानों को कैमरे के लिए चुना गया था। इसे और बेहतर करने के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे गए थे। इसके लिए कैमरा ऑडर देने के लिए चार कंपनियों के द्वारा जगह जगह कैमरे लगाए गए। इनकी गुणवत्ता की जांच भी की गयी इस योजना के क्रियान्वयन के लिए काम नहीं हो पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.