Move to Jagran APP

भारत की अखंडता को युवाओं संग दौड़े बुजुर्ग

भारत के प्रथम गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पश्चिम ओडिशा में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 09:07 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 09:07 PM (IST)
भारत की अखंडता को युवाओं संग दौड़े बुजुर्ग
भारत की अखंडता को युवाओं संग दौड़े बुजुर्ग

जेएनएन, झारसुगुड़ा/ब्रजराजनगर : भारत के प्रथम गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती बुधवार को पूरे पश्चिम ओडिशा में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ आदि इलाकों में सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बुजुर्गो ने देश की अखंडता अक्षुण्ण रखने युवाओं संग दौड़ लगाकर लौह पुरुष को नमन किया।

loksabha election banner

इस मौके पर झारसुगुड़ा में सुबह साढ़े सात बजे बस स्टैंड से रन फॉर यूनिटी का आयोजन गया। यहां से शुरू दौड़ शहर के विभिन्न इलाकों से होकर मनमोहन एमई स्कूल मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में राज्य भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जैन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत की अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था। पटेल दृढ़इच्छा शक्ति के मालिक होने के साथ उनमें साहस और नेतृत्व कौशल कूट कूटकर भरा था। उन्हीं के अथक प्रयास के कारण ही देश की तमाम रियासतें भारतीय संघ में शामिल हुई और अखंड भारत का सपना साकार हुआ। समारोह में भाजपा नेता दीपक पटेल, रघुनंदन पंडा, नरेश नायक, सत्यनारायण बोहिदार, ललित मगर, गोपाल पटेल, प्रभात पटेल, रमेश गांधी, नेताजी पटनायक, सत्येंद्र परिहार, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बाबूलाल साहु व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल थी।

जन-जन तक पहुंचाया लौह पुरुष का एकता मंत्र

भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बेलपहाड़ व ब्रजराजनगर में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर मनायी गई। इस मौके पर बेलपहाड़ में गुजरात की तर्ज पर सरदार पटेल की प्रतीकात्मक छवि बनाकर फाटक से गोपबंधु चौक तक शोभायात्रा निकालकर लौह पुरुष के एकता मंत्र को जन-जन तक पहुंचाया गया। शोभायात्रा में बीआर उच्च विद्यालय, बीइएम स्कूल, विवेकानंद स्कूल, ग्रामीण आत्मनियुक्ति प्रशिक्षण केंद्र, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा बेलपहाड़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल रहे। इसके बाद गोमाडेरा के गोपबंधु चौक में आयोजित सभा में नगरपाल परशुराम साहू, डॉ. टीके दास, डॉ. नकुल नायक, डॉ. लतिका पटेल, सुभाष चौहान, अमीर कुमार साहू, पारस जायसवाल, मोतीराम मेहेर, सुनील पंडा, तपनकांत जेना, प्रचंड जायसवाल, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विकास अग्रवाल, प्रमोद सेनापति, रश्मि रंजन महंती ,समीर नायक आदि ने उपस्थिति रहकर पटेल को देश का महानायक बताया। सरदार वल्लभ भाई पटेल, जयंती समारोह समिति के बब्बन सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी तरह, ब्रजराजनगर में भी सुनील दास के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बीजू पटनायक चौक से भूतबंगला चौक तक आयोजित इस यात्रा में अनिल नायक, सुशील पुरोहित, पवन सक्सरिया, रुक्मण धुरुआ, प्रकाश वर्मा, श्यामसुंदर साव, राजकुमार शर्मा आदि शामिल हुए।

संबलपुर में बच्चों संग दौड़े शिक्षक

संसू, संबलपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय नयापाड़ा स्थित राष्ट्रीय गोपाल विद्यामंदिर की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में विद्यामंदिर के विद्यार्थियों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लेकर लोगों को पटेल के एकता मंत्र के प्रति जागरूक किया। विद्यामंदिर की अध्यक्ष इंदिरा प्रियदर्शिनी ने झंडी दिखाकर इस एकता दौड़ का शुभारंभ किया। यह दौड़ गोल बाजार चौक, पीर बाबा चौक, डॉ. कलाम चौक, वीर सुरेंद्र साय मार्ग और लक्ष्मी टॉकिज चौक का भ्रमण करते हुए वापस विद्यामंदिर पहुंची। इस दौड़ में शिक्षक विजय कुमार दोरा, संजीव कुमार त्रिपाठी, रंजन क्षेती, संजीव कुमार पंडा, अनीता पंडा, तारा सडंगी आदि शामिल रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्श व नीति को अपनाने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.