Move to Jagran APP

पश्चिम ओडिशा में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण

संसू झारसुगुड़ा कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिम ओडिशा ही रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 06:30 AM (IST)
पश्चिम ओडिशा में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण
पश्चिम ओडिशा में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण

संसू, झारसुगुड़ा : कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिम ओडिशा ही रहा है। गत अप्रैल में पश्चिम ओडिशा के जिलों में संक्रमण क्रमश: बढ़त जा रहा था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि टेस्ट करने वाले दो में से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा था। संबलपुर, सुंदरगढ़ व बरगढ़ आदि जिलों में पॉजिटिव का रेशियो (टीपीआर) सबसे अधिक हो रहा था। 57 फीसद टीपीआर संबलपुर समग्र राज्य में र्शीष स्थान में था। वही मई माह के आखरी सप्ताह में पश्चिम ओडिशा में संक्रमण धीरे-धीरे कम होना शुरु हुआ। मंगलवार के दिन सुंदरगढ़ को छोड़ कर पश्चिम ओडिशा अन्य सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे आ गई थी। वही अब धीरे-धीरे सुंदरगढ़ में भी संक्रमण कम हो रहा है। वही सबसे बड़ी बात तो यह है की पहले की अपेक्षा वर्तमान में टेस्टिग भी काफी बढ़ी है। फिर भी संक्रमितों कि संख्या में काफी कमी आई है। जिसके के कारण टीपीआर भी कम हो रहा है। सोमवार को बलांगीर में 2250, बरगढ़ में 1955,बौध में 1040, देवगढ़ में 1369, झारसुगुड़ा में 2123, कालाहंडी में 1969, नुआपारा में 1278, संबलपुर में 2981, स्वर्णपुर में 1675 व सुंदगढ़ में 4025 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। पश्चिम ओडिशा में संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से कोविड अस्पताल, केयर सेंटरों में इलाजरत मरीजों की संख्या भी कम हुई है। पश्चिम ओडिशा के दस जिलों में से सुंदरगढ़ ही एक मात्र जिला है। जहां 2500 सौ से अधिक मरीज इलाजरत है। सुंजरगढ़ रेड जोन में है। जबकि तीन जिला बरगढ़, बौध व कालाहंडी जिलों में इलाजरत मरीजो की संख्या दो हजार से पचीस सौ के बीच है । इन तीनों जिलों को ओरेंज जोन में रखा गया है। पश्चिम ओडिशा के बाकी छह जिले जहां इलाजरत मरीजों की संख्या दो हजार से कम है उक्त जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। जिला मिले संक्रमित स्वस्थ हुए मरीज इलाजरत मरीज

loksabha election banner

बरगढ़ 99 276 1741

बलांगीर 76 118 677

बौध 73 310 2114

देवगढ़ 22 74 432

झारसुगुड़ा 54 108 619

कालाहंड़ी 53 310 1262

नुयापारा 37 52 249

सम्बलपुर 91 126 990

स्वर्णपुर 76 140 855

सुंदरगढ़ 113 590 2687


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.