ओडिशा में घातक 'गजराज': हमले की अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, घर में घुसकर बच्ची को कुचला; लोगों की बीच दहशत
ओडिशा में हाथियों के हमले से मौत का सिलसिला जारी है। राज्य के बालासोर नयागढ़ और खोर्धा में शुक्रवार और शनिवार को हाथियों के हमले से बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच दहशत है।