संबलपुर में नहर में घुसी बारातियों की बोलेरो: सात की मौत, शादी का दावत खाकर लौट रहे थे अपने-अपने घर

ओडिशा के संबलपुर जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुए सड़क हादसे में अब तक सात की मौत हो चुकी है। इनमें छह बाराती समेत एक बोलेरो चालक है। ये सभी शादी का दावत खाकर लौट रहे थे।