Move to Jagran APP

Sambalpur Crime: बुर्ला में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नाबालिग समेत 8 बदमाश, डकैती की बना रहे थे योजना

संबलपुर जिले के उपनगर बुर्ला में कहीं डकैती डालने की योजना बनाते आठ संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी योजना पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।

By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan SharmaWed, 22 Mar 2023 09:57 PM (IST)
Sambalpur Crime: बुर्ला में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नाबालिग समेत 8 बदमाश, डकैती की बना रहे थे योजना
बुर्ला में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नाबालिग समेत 8 बदमाश

संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा के संबलपुर जिले के उपनगर बुर्ला में कहीं डकैती डालने की योजना बनाते आठ संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी योजना पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।

गश्ती के दौरान पकड़े गए बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार- मंगलवार की रात जब बुर्ला पुलिस गश्त पर निकली थी। तभी लजीज टॉवर के निकट कुछ संदिग्धों को डकैती की योजना बनाते देख उन्हें हिरासत में लिया।

तलाशी के दौरान उनके पास से एक कुल्हाड़ी, एक चाकू, टॉर्च, विदेशी शराब की बोतल, कफ सिरप समेत एक बाइक और एक एक्टिवा मिला।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान

1. लक्ष्मीचरण बंछोर उर्फ राजा

2: सुनील महानंद उर्फ टोबू,

3: अरुण झांकर उर्फ बुठी

4: कालिया मेहेर उर्फ रिंकू

5: सुनील साहू समेत तीन नाबालिग

ऐसे में समस्त आठ संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई तब उनकी डकैती की योजना का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार समस्त आरोपित बुर्ला थाना अंतर्गत गौड़पाली इलाके के बताए गए हैं।

नाबालिग छात्रा के अपहरण का पर्दाफाश

इधर जिले के स्थानीय बरेईपाली थाना अंतर्गत पांचगोछिया इलाके से लापता मैट्रिक की एक नाबालिग छात्रा को पुलिस ने मंगलवार के दिन बरामद किया। इसके साथ ही इस वारदात में शामिल साले और जीजा की जोड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और पढ़ें...

Odisha Crime: संबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 किलो गांजे के साथ झारखंड के 2 तस्कर गिरफ्तार