Rourkela Crime: फर्टिलाइजर सोना उद्यान पर चोरों का आतंक, लोहे का वजनी गेट और लोहे के ग्रिल किए चोरी
राउरकेला जिले में सेक्टर-22 में इस्पात संयंत्र अधीनस्थ सोना उद्यान के बड़े फाटक एवं ग्रिल को तोड़ कर चुरा लिया गया है। संयंत्र की ओर से निर्मित इस उद्यान की देखभाल नहीं होने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है।