Rourkela Road Accident: बस की टक्कर से बाइक सवार BPUT सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में तोड़ा दम
Rourkela Road Accident राउरकेला जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नगर स्थित अभिज्ञान चौक के पास बस की टक्कर से बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीयूटी) के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। बस के चालक ने सेक्टर-15 थाना पहुंचकर आत्म समर्पण किया।