PM Modi Odisha Visit Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने नई ट्रेनों और 100 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, काफिले पर बरसे फूल
PM Modi in Odisha LIVE News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद ओडिशा पहुंचे हैं। यहां वह करीब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi Bhubaneswar Visit LIVE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार को) बिहार के बाद ओडिशा पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां वायु सेना के विशेष विमान से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम मादी आज प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के ताजा अपडेट...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेन सेवाओं और प्रधानमंत्री राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (CRUT) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
जिंदाबाद के लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के साथ ही जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रमस्थल गुंजायमान हो गया। मंच पर पीएम के साथ राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, उप-मुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा, उप-मुख्यमंत्री केवि सिंहदेव एवं सरकार के सभी मंत्री भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षडंगी, केन्द्रापड़ा सांसद बैजयंत पंडा प्रमुख रूप से मौजूद हैं।
राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्मृति चिह्न एवं पुरी जिले के रघुनाथपुर गांव के पटचित्र देकर भेंटकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मोदी ने खुली जीप घूमकर लोगों का किया अभिवादन
भुवनेश्वर जनता मैदान के पास प्रधानमंत्री का काफिला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां से खुली जीप में सभा स्थल में प्रवेश किया और खुली जीप में घुमकर लोगों का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनमोहन सामल भी शामिल थे। वहीं सभा स्थल पर काफी संख्या में युवा मोदी का मुखौटा पहनकर शामिल हुए थे। सभी ने खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया वहीं प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
#WATCH | भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित जनसभा में पहुंचे पर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय… pic.twitter.com/pqNehRAaBh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
पीएम मोदी जनता मैदान में देंगे भाषण
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास प्रमुख ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए 9 किमी. दूर जनता मैदान में आयोजित प्रदेश भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ति कार्यक्रम की तरफ आगे बढ़ गया है।
एयरपोर्ट से निकलने के बाद कड़ी सुरक्षा की बीच प्रधानमंत्री का काफिला धीरे-धीरे जनता मैदान कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री अपनी कार से हाथ हिलाकर लोगों का आभिवादन कर रहे हैं।
एयरपोर्ट से लेकर जनता मैदान तक सड़क के किनारे खड़े लोग प्रधानमंत्री एक झलक पाने को आतुर दिख रहे हैं। अपने मोबाइल फोन से प्रधानमंत्री मोदी और उनके काफिले की तस्वीर लोग खींच रहे हैं।

प्रधानमंत्री आज ओडिशा को देंगे 18700 करोड़ रुपये की सौगात
- 100 इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ।
- नई रेल सेवा का शुभारंभ।
- लखपति दीदियों का सम्मान।
- ओडिशा का विजन 2036 एवं 2047 पुस्तिका का विमोचन।
- ओडिशा के वीर सपूतों के उद्देश्य से वरपूत्र सम्मान योजना का शुभारंभ।
- गोदावरिश मिश्र आदर्श प्राथमिक विद्यालय पुस्तिका का विमोचन।
- वयोवंदन योजना का शुभारंभ शामिल है। इसके बाद प्रधानमंत्री जनता मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के काफिले पर बरसाए फूल
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जैसे-जैसे जनता मैदान में आयोजित कार्यक्रम की तरफ आगे बढ़ रहा है, मार्ग पर दोनों तरफ खड़े लोगों का उत्साह देखने लायक था। नृत्य गीत करते हुए एवं हाथ में भाजपा का झंडा लेकर प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की बारिश भी की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।