ओडिशा के वंडर किड की है गजब की याददाश्त, झट से याद कर लेता है कठिन से कठिन चीजें, बना चुका है रिकॉर्ड
साईंनंंदन ने महज 2.36 मिनट में फलों पौधों जानवरों और पक्षियों के 100 वैज्ञानिक नामों को याद कर सबको चौंका दिया है। उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसे विभिन्न रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया गया है।