नींबू की खेती से किसान ने बदल डाली अपनी किस्‍मत, लाखों की हो रही है कमाई, अब दूसरों को भी देने लगे हैं रोजगार

काली चरण ने मात्र दस पौधों से की थी नींबू की खेती की शुरुआत और अब उनके बाग में दो हजार से अधिक पेड़ हैं। काली चरण के दो और भाई भी अब इस काम में उनका हाथ बंटा रहे हैं। पूरे परिवार की अच्‍छी कमाई हो रही है।