संवाद सूत्र, संबलपुर: ओडिशा में गुरुवार- शुक्रवार की रात, पश्चिम ओडिशा के नुआपड़ा जिला आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली। आबकारी विभाग ने संबलपुर शहर के अंदर एक नकली शराब कारखाने पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया, जिसका नाम विकास कुमार बताया गया है।

नुआपाड़ा जिला आबकारी अधीक्षक संघमित्रा प्रधान ने बताया कि गुरुवार की रात, पेट्रोलिंग के दौरान संदेह पर खरियार रोड रेलवे स्टेशन के पास विकास कुमार नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त हुई।

किराए के मकान को बनाया कारखाना

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नकली विदेशी शराब की सप्लाई करने खरियार आया था और संबलपुर शहर में उसकी नकली विदेशी शराब का कारखाना भी है। इस जानकारी के बाद नुआपाड़ा जिला आबकारी टीम ने संबलपुर के टाऊन थाना अंतर्गत मोदीपड़ा स्थित देऊलबंध इलाके के एक किराए के मकान में छापेमारी की और विभिन्न शराब कंपनियों के 10 हजार 333 लेबल, 51हजार 327 ढक्कन, 23 हजार 500 स्टिकर और 20 लीटर नकली शराब जब्त की।

बिहार का रहने वाला है आरोपित

बताया गया है कि विकास मूलत: बिहार का रहने वाला है और पिछले कुछ वर्षों से वह संबलपुर शहर में किराए पर मकान लेकर रह रहा था। संबलपुर से वह विभिन्न जिलों और ढाबा होटलों में नकली विदेशी शराब की सप्लाई कर रहा था। इस रैकेट में उसके अन्य कुछ साथियों के शामिल होने की खबर है, जो विकास के गिरफ्तार हो जाने के बाद कहीं फरार हो गए हैं। आश्चर्य तो इस बात का है कि संबलपुर शहर के जन बस्ती इलाके में पिछले कई महीनों से विदेशी शराब का यह नकली कारखाना चलाया जा रहा था, लेकिन इस बारे में संबलपुर आबकारी या पुलिस को भनक तक नहीं है।

Edited By: Yashodhan Sharma