Naba Das Murder Case: नव दास हत्याकांड में क्राइम ब्रांच का खुलासा, निजी रंजिश के चलते गोपाल दास ने ली थी जान

Naba Das Murder ओडिशा में क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास की सनसनीखेज हत्या सुनियोजित थी और आरोपी ने होश में आकर अपराध किया था।