Move to Jagran APP

मो स्कूल अभियान से जुड़े राज्य के 4664 विद्यालय : शिक्षा सचिव

मो स्कूल अभियान के 21वीं कार्यकारी परिषद की बैठक विद्यालय एवं गण शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सत्यव्रत साहू की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 07:23 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 07:23 PM (IST)
मो स्कूल अभियान से जुड़े राज्य के 4664 विद्यालय : शिक्षा सचिव

संसू, भुवनेश्वर : मो स्कूल अभियान के 21वीं कार्यकारी परिषद की बैठक विद्यालय एवं गण शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सत्यव्रत साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य के 30 जिलों के 4664 स्कूलों में 130 करोड़, 54 लाख 13 हजार 599 रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई। इसके लिए पिछले 1 महीने में 74, 000 पूर्व छात्र-छात्राओं ने 10.85 करोड़ रुपये का अनुदान किया है।

loksabha election banner

इसमें बालेश्वर जिला से 3.32 करोड़ रुपये, केंदुझर से 1.90 करोड़ रुपये, भद्रक में 70.96 करोड़, पुरी से 40.93 करोड़, एवं संबलपुर जिले से 38.91 करोड़ रुपये पूर्व छात्र-छात्राओं ने स्कूल को प्रदान किया है। बैठक में स्कूलों की योजनाओं के प्रगति एवं देखरेख व्यवस्था तथा जिला स्तरीय निगरानी दल के गठन का निर्णय लिया गया। बताया गया कि अब तक कुल 8083 योजनाओं का काम पूरा हो गया है। वहीं, 1628 योजनाओं का कार्य तेज गति से चल रहा है। साथ ही अबतक कुल 3.7 लाख से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं मो स्कूल अभियान में शामिल हुए एवं राज्य के सभी जिलों के कुल 22000 स्कूलों को शामिल किया गया। पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा चालू वर्ष जनवरी की 20 तारीख तक कुल 30 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया। वहीं, मो स्कूल अभियान के अधीन स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए एक स्वतंत्र सेल का गठन करने का निर्णय विद्यालय एवं गण शिक्षा विभाग ने लिया।

वही स्कूल प्रकल्प की निगरानी यूनिट को अधिक सशक्त बनाने के लिए स्कूल एडॉप्शन योजना को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वतंत्र टेलीफोन नंबर 0674 239 3933 एवं मोबाइल नंबर 98614 90911 की व्यवस्था की गई है। बैठक में राज्य प्रकल्प के निदेशक, ओएसईपीए के निदेशक, एससीईआइटी के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.