राउरकेला, जागरण संवाददाता। झारखंड के राउरकेला जिले के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में चल रहे FIH Pro League के पांचवें दिन विश्व चैंपियन जर्मन को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हरा दिया। खेल के आरंभ से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम अटैकिंग मोड पर दिखी, जिसका लाभ भी उसे खेल शुरू होने के 34वें सैकेंड में पेनल्टी कॉनर्र के तौर पर मिला।
जैक वेल्च ने टीम को 2-0 से दिलाई बढ़त
हालांकि, वह उसे गोल में तब्दील करने से चूंक गई, लेकिन खेल के 11.9 मिनट पर मिले एक अवसर को ऑस्ट्रेलिया के जेक व्हीटन ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
वहीं खेल के 13.94 फिर से ऑस्ट्रेलिया को एक पेनल्टी कॉनर्र मिला था, जिसे वह गोल में तो तब्दील नहीं कर पाई, लेकिन इसके तुरंत बाद 13.95 मिनट पर मिले पेनल्टी कॉनर्र को गोल में तब्दील करते हुए जैक वेल्च ने अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
पहले क्वार्टर में दो गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया मनोबल काफी ऊंचा दिख रहा था। उधर, जर्मनी की टीम भी लगातार गोल की कोशिश करती दिखी। उसे दूसरे क्वाटर्र में खेल 22.06 मिनट पर पेनल्टी का मौका मिला, लेकिन वह चूंक गई।
ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी के अटैक को किया विफल
इसके तुरंत बाद 22.09 मिनट में जर्मनी के स्टार ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलाट एक बेहतरिकन मौके को गोल में दाग कर अपनी टीम को 2-1 पर ले आई। पहले हाफ के बाद जर्मनी की टीम भी लगातार अटैक करती रही, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर्स जर्मनी के अटैक को विफल करते रहे ।
खेल के 40.07 मिनट पर जर्मनी की टीम को पेनल्टी कॉनर्र मिला, लेकिन वह सफल नहीं रहीं। खेल 44.84 मिनट तथा 46.06 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉनर्र मिला था, इसका लाभ वह उठा नहीं पाई। खेल के 52.09 मिनट जर्मन को पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला, लेकिन वह चूंक गई।