Sambalpur Crime: आबकारी विभाग के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, सौ किलो गांजा और कार जब्त, MP में खपाने की थी तैयारी

पश्चिम ओडिशा में संबलपुर स्थित उत्तरांचल आबकारी विभाग के हत्थे 2 तस्कर चढ़े हैं। विभाग ने बऊद जिले से गांजा लेकर कार से संबलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर लौटते दो तस्करों को पकड़ा है। टीम ने आरोपियों गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।