Cuttack Crime News: वकील आर्य भूषण हत्या मामले का पर्दाफाश, कटारी सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

कटक जिले के तेलेंगा बाजार के वकील आर्यभुषण चौधरी हत्या मामले का बीड़ानासी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को बीड़ानासी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया है।