Move to Jagran APP

नवीन पटनायक दिल्ली पहुंचे, फणि तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लिए पीएम से करेंगे अनुदान की मांग

Cyclone Fani. नवीन पटनायक नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर फणि तूफान से राज्य को हुए नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार से और मदद की मांग करेंगे।

By Edited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 05:21 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2019 04:45 PM (IST)
नवीन पटनायक दिल्ली पहुंचे, फणि तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लिए पीएम से करेंगे अनुदान की मांग
नवीन पटनायक दिल्ली पहुंचे, फणि तूफान से प्रभावित क्षेत्र के लिए पीएम से करेंगे अनुदान की मांग

भुवनेश्वर, जेेएनएन। रविवार को दिल्ली पहुंचे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि चक्रवाती तूफान फणि से राज्य में हुए नुकसान और केंद्र द्वारा मिलने वाली सहायता राशि को लेकर मैं पीएम नरेंद्र मोदी से मिलूंगा। मेरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का भी कार्यक्रम है, जिसे मैं देखूंगा और मैं नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लूंगा।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर फणि तूफान से राज्य को हुए नुकसान से निपटने के लिए केंद्र सरकार से और मदद की मांग करेंगे। उनके साथ बीजू जनता दल के नवनिर्वाचित सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल भी रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा तैयार एक रिपोर्ट भी सौंपेंगे। जिसमें फणि से हुई तबाही का आकलन किया गया है। इसी आधार पर वह विभिन्न जिलों में राहत एवं पुनर्वास के लिए अनुदान की मांग करेंगे। हालांकि फणि तूफान के गुजर जाने बाद समय समय पर तबाही के आंकड़े प्रस्तुत किए गए पर विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी की रिपोर्ट में कुल नुकसान 9,336 करोड़ रुपये का आंकलन किया गया है। फणि तूफान ने तीन मई को जगन्नाथ धाम पुरी जिले में समुद्र तट से टकराया था। तूफानी हवाओं और बारिश ने कहर बरपा दिया था। इससे राज्य में में जन धन की काफी क्षति हुई है। राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने 6,643.63 करोड़ की सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान संबंधी अंतिम रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी है। जिसमें कहा गया है कि अब तक उपलब्ध कराई गई मदद के बावजूद राहत एवं पुनर्वास के लिए राज्य को अब भी 2,693.63 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा के 14 जिलों के 20,367 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 1.6 करोड़ लोगों पर फणि का असर पड़ा है।

कुल 1.88 लाख एकड़ की कृषि तबाह हुई है, जबकि कच्चा पक्का मिलाकर कुल 5,56,761 घर उजड़ गए। इस रिपोर्ट में फणि की चपेट में आने से 64 लोगों की मौत तथा 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का जिक्र किया गया है। पशुधन में 2650 बड़े पशुओं तथा 3631 छोटे पशुओं व 53,26905 लघु व पोल्ट्री बर्ड का नुकसान हुआ है। सरकार को राहत के मद में 1,357.1 करोड़ रुपया मिला है। जिसे खर्च किया जा रहा है। सरकार के विभिन्न विभागों ने भी नुकसान का अलग से जायजा लिया है। नेशनल व स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड के मानक के अनुसार 5,227.68 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। यही रकम राज्य सरकार केंद्र सरकार से चाहती है। फिलहाल 1,357.14 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने राहत कार्यों के लिए रिलीज किया है।

आयुष्मान भारत योजना पर भी हो सकती है चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आयुष्मान भारत योजना पर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गत दिनों एक बैठक में आयुष्मान भारत योजना राज्य में लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। वह 11 जून को राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 14 जून को ओडिशा लौट आएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.